
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
फिल्म 'तुम्हारी सुलु' का 'हवाई हवाई 2.0' रिलीज
गाने में साड़ी पहन डिस्को में नाचती दिख रही हैं विद्या बालन
17 नवंबर को रिलीज हो रही है फिल्म 'तुम्हारी सुलु'
यह भी पढ़ें: विद्या बालन के सामने लोकल ट्रेन में लड़के ने की ऐसी हरकत कि रह गईं दंग और...
फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' के गाने 'तम्मा तम्मा' की तरह की इस गाने में भी गायिका कविता कृष्णमूर्ती की ही अवाज का इस्तेमाल किया गया है. इस गाने को तनिष्क बाग्ची ने रीक्रिएट किया है.
यह भी पढ़ें: तुम्हारी सुलु Teaser: 'सेक्सी अवाज' की प्रैक्टिस क्यूं कर रही हैं विद्या बालन...?
आप भी देखें विद्या बालन का यह नया गाना.
'तुम्हारी सुलु' की टैग लाइन है 'मैं कर सकती है'. इस फिल्म में विद्या बालन एक लेट नाइट रेडियो जॉकी के किरदार में नजर आएंगी, जो मुंबई में रहती है. विद्या बालन के पति का रोल मानव कौल ने किया है जबकि विद्या की बॉस के किरदार में नेहा धूपिया नजर आएंगी. इस फिल्म को सुरेश त्रिवेणी ने निर्देशित किया है. वे इससे पहले कई एड-फिल्में बना चुके हैं. टीजर में विद्या बालन सेक्सी आवाज निकालने की कोशिश करती हुई दिख चुकी हैं.
VIDEO: Movie Review: लॉजिक नहीं हंसी का मैजिक है 'गोलमाल अगेन'
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं