विज्ञापन
This Article is From Dec 31, 2024

नया साल 2025 मनाने बॉयफ्रेंड संग यहां पहुंचीं तृप्ति डिमरी, तस्वीरों से मचा हंगामा, जानें कौन हैं 'भाभी 2' के 'पार्टनर'

तृप्ति डिमरी साल 2025 शुरू होने से पहले ही देश छोड़ चुकी हैं. दरअसल, तृप्ति साल 2025 को सेलिब्रेट करने के लिए फिनलैंड जा चुकी हैं और वहां से एक्ट्रेस की तस्वीरें आई हैं, जिन्होंने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है.

नया साल 2025 मनाने बॉयफ्रेंड संग यहां पहुंचीं तृप्ति डिमरी, तस्वीरों से मचा हंगामा, जानें कौन हैं 'भाभी 2' के 'पार्टनर'
बॉयफ्रेंड संग तृप्ति डिमरी की तस्वीरें हो रहीं वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म 'एनिमल' फेम तृप्ति डिमरी एक बार फिर अपनी रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में आ गई हैं. तृप्ति डिमरी ने नया साल 2025 शुरू होने से पहले ही अपने फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है. तृप्ति डिमरी साल 2025 शुरू होने से पहले ही देश छोड़ चुकी हैं. दरअसल, तृप्ति साल 2025 को सेलिब्रेट करने के लिए फिनलैंड जा चुकी हैं और वहां से एक्ट्रेस की तस्वीरें आई हैं, जिन्होंने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है. फिनलैंड से आईं तस्वीरों में में तृप्ति डिमरी अपने कथित बॉयफ्रेंड सैम मर्चेंट संग इन्जॉय करती दिख रही हैं.

तृप्ति डिमरी मना रहीं नया साल

दरअसल, तृप्ति ने सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत और मस्ती की तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि तृप्ति और सैम बर्फीली वादियों का कैसे लुत्फ उठा रहे हैं. तृप्ति ने रेड कलर और सैम ने ब्राउन रंग की विंटर जैकेट पहनी हुई है. बता दें, तृप्ति और सैम दोनों ही घूमने का शौक रखते हैं. तृप्ति और सैम दुनिया में कई जगह घूम चुके हैं. दोनों ने ही अलग-अलग तस्वीरें शेयर की हैं, लेकिन कथित कपल किसी भी तस्वीर में साथ में नहीं दिख रहा है. बता दें, फिनलैंड एक शानदार हॉलीडे डेस्टिनेशन है, जहां विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने अपना हनीमून मनाया था. वहीं, अब तृप्ति और सैम साल 2025 का यहां स्वागत करने जा रहे हैं.
 

कौन हैं सैम मर्चेंट ?

तृप्ति और सैम कई बार अपनी रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में आए हैं. गौरतलब है कि तृप्ति और सैम कुछ समय पहले ही एक-दूजे के करीब आए हैं और डेटिंग कर रहे हैं. सैम एक मॉडल हैं, जिन्होंने साल 2002 में ग्लैडरैग्स मैनहंट कॉन्टेस्ट अपने नाम किया था. एक मॉडल होने के साथ-साथ सैम एक बिजनेसमैन भी हैं. सैम गोवा स्थित कैसावार्टर्स और एव्योरे गोआ फर्म्स के मालिक हैं. वहीं, तृप्ति बॉलीवुड की उभरती हुईं एक्ट्रेस हैं, जिन्हें हाल ही में कार्तिक आर्यन संग फिल्म 'भूल भुलैया 3' में देखा गया है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com