विज्ञापन
This Article is From Feb 12, 2019

Total Dhamaal: अजय देवगन, अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित का 'स्पीकर फट जाए' पर 'टोटल धमाल', देखें Video

Total Dhamaal Song Speaker Phat Jaaye: बॉलीवुड फिल्म 'टोटल धमाल' (Total Dhamaal) का नया गाना 'स्पीकर फट जाए' (Speaker Phat Jaaye) रिलीज हो गया है. इस गाने ने रिलीज होते ही धमाल मचा दिया है.

Total Dhamaal: अजय देवगन, अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित का 'स्पीकर फट जाए' पर 'टोटल धमाल', देखें Video
Total Dhamaal Song Speaker Phat Jaaye Dance Video: अजय देवगन ने अनिल और माधुरी संग मचाया धमाल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड फिल्म 'टोटल धमाल' (Total Dhamaal) का नया गाना 'स्पीकर फट जाए' (Speaker Phat Jaaye) रिलीज हो गया है. इस गाने ने रिलीज होते ही धमाल मचा दिया है. 'स्पीकर फट जाए' (Speaker Phat Jaaye) गाने को रिलीज हुए अभी एक ही दिन हुआ है, लेकिन इस गाने को करीब 3 लाख व्यूज मिल चुके हैं. फिल्म 'टोटल धमाल' (Total Dhamaal) के इस गाने में अजय देवगन (Ajay Devgn), अनिल कपूर (Anil Kapoor), माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit), रितेश देशमुख (Ritesh Deshmukh), अरशद वारसी (Arsad Warsi) और जावेद जाफरी (Javed Jafri) बिल्कुल अलग अंदाज में ही नजर आ रहे हैं. कुल मिलाकर इस गाने ने फिल्म के नाम की ही तरह टोटल धमाल (Total Dhamaal) मचा दिया है. 

Kareena Kapoor Khan से सैफ ने पूछा शरारत भरा सवाल, बेबो ने दे डाली ये सलाह

देखें वीडियो:

फिल्म 'टोटल धमाल' (Total Dhamaal) के नए गाने 'स्पीकर फट जाए' (Speaker Phat Jaaye) की शुरुआत अजय देवगन (Ajay Devgn) से होती है, वो एक शेर के साथ एंट्री मारते हैं. अजय देवगन इस गाने में एक्ट्रेस ईशा गुप्ता (Isha Gupta) के साथ तो अनिल कपूर (Anil Kapoor) धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के साथ डांस करते नजर आते हैं. इस गाने के बोल  में लेडी गागा का भी जिक्र आता है. 

Badla Trailer: शाहरुख खान की 'बदला' में तापसी पन्नू को बचाने आए अमिताभ बच्चन, देखें रहस्य-रोमांच से भरपूर Video

देखें ट्रेलर:


फिल्म 'टोटल धमाल' (Total Dhamaal) के इस गाने में अजय देवगन के अलवा बाकी कलाकारों ने भी अपने डांस मूव्स से हैरान कर दिया है. इससे पहले इस फिल्म का  'मूंगड़ा' (Mungda) सॉन्ग रिलीज हुआ था. उस गाने में सोनाक्षी सिन्हा ने जबरदस्त अंदाज में नजर आई थीं. सोनाक्षी सिन्हा का यह गाना भी सुपरहीट साबित हुआ था. 'टोटल धमाल (Total Dhamaal)' को इंद्र कुमार ने डायरेक्ट किया है और फिल्म 22 फरवरी को रिलीज हो रही है.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com