Total Dhamaal Box Office Collection Day 9: अनिल कपूर (Anil Kapoor), अजय देवगन (Ajay Devgn) और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) जैसे स्टारों से सजी फिल्म टोटल धमाल (Total Dhamaal) फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. फिल्म ने पहले 3 दिन में ही 50 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था. इसके बाद रफ्तार थोड़ी कम जरूर रही लेकिन टिकट की खिड़की पर लोग जुटते रहे. 5 दिन में फिल्म ने 75 करोड़ की कमाई कर ली और 9 दिन बाद फिल्म 100 करोड़ी क्लब में शामिल हो गई. वहीं बात करें फिल्म के ओवरसीज बिजनेस की तो आपको बता दें कि पहले हफ्ते में फिल्म ने ओवरसीज में 4.36 मिलियन डॉलर यानी करीब 30 करोड़ 95 लाख रुपये की कमाई की. ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने ट्विटर के माध्यम से यह जानकारी दी. इस हफ्ते रिलीज हुई सोनचिड़िया और लुका छिपी की वजह से फिल्म की कमाई में थोड़ी कमी आई. बॉक्स ऑफिस डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने शनिवार को 6.75 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. इस हफ्ते में फिल्म ने 11.50 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. उम्मीद जताई जा रही है कि रिलीज होने के अगले हफ्ते फिल्म 20 करोड़ का बिजनेस कर लेगी.
अरशद वारसी ने खुलेआम कह डाली दिल की बात, बोले- 'नहीं चाहता मेरे बच्चे मुझे...'
#TotalDhamaal emerges a HIT... Benchmarks...
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 2, 2019
Crossed ₹ 50 cr: Day 3
₹ 75 cr: Day 5
Will cross ₹ ???? cr today [Day 9]
India biz.
Overseas total after Week 1: $ 4.36 mn [₹ 30.95 cr].
100 करोड़ क्लब में शामिल होते ही इस फिल्म में काम करने वाले कलाकारों के करियर में भी नए सितारे जड़ गए. लेकिन इन सबके बीच माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) से जुड़ी एक दिलचस्प जानकारी सामने आई. माधुरी के लंबे करियर में टोटल धमाल वह पहली फिल्म है जो 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई. अजय देवगन (Ajay Devgn) की नौवीं फिल्म थी जिसने 100 करोड़ की कमाई की. रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) की पांचवी फिल्म है जिसने 100 करोड़ का कलेक्शन किया. अनिल कपूर (Anil Kapoor) और अरशद वारसी (Arshad Warsi) की तीसरी फिल्म है जिसने 100 करोड़ क्लब में जगह बनाई.
माधुरी दीक्षित संग 18 फिल्में कर चुके अनिल कपूर ने कहा, 'यकीन कीजिए, मुझे ऐसा नहीं लगा कि...'
As #TotalDhamaal crosses ₹ ???? cr...
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 2, 2019
* Ajay Devgn's *ninth* film to cross ₹ ???? cr
* Riteish Deshmukh's *fifth* film to score ₹ ???? cr
* Anil Kapoor's *third* film to cruise past ₹ ???? cr
* Arshad Warsi's *third* film to hit ₹ ???? cr
* Madhuri Dixit debuts in ₹ ???? cr Club
अनिल कपूर (Anil Kapoor), अजय देवगन (Ajay Devgn) और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की 'टोटल धमाल' (Total Dhamaal) का बजट लगभग 100 करोड़ रुपए का है. फिल्म को अच्छे रिव्यू नहीं मिलने का बावजूद भी यह जोरदार कमाई कर रही है. बता दें कि 'धमाल' सीरीज (Dhamaal Series) की पहली फिल्म 2007 में रिलीज हुई थी. जिसमें संजय दत्त (Sanjay Dutt),अरशद वारसी (Arshad Warsi), रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh), जावेद जाफरी (Javed Jaffrey) और आशीष चौधरी (Ashish Chaudhary) लीड रोल में थे.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
Video: फिल्म 'टोटल धमाल' के सितारों से खास बातचीत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं