'सज रही गली मेरी अम्मा...', महमूद की फिल्म कुंवारा बाप का ये गाना आज भी हिट है. गाने में कुछ ट्रांसजेंडर यानी किन्नर एक साथ 'हां जी' कहते सुनाई देते हैं. हां जी का यही सुर बॉलीवुड में बरसों से गूंज रहा है. कुंवारा बाप के बाद 'तय्यब अली प्यार का दुश्मन' इस गाने में 'हाय-हाय' सुनाई दी. कहने का मतलब ये कि पुराने दौर की फिल्मों में किन्नर अक्सर किसी कॉमिक सिचुएशन या फिर मस्ती मजाक के लिए ही नजर आए. स्टोरी और कंटेंट में बदलाव हुआ तो किन्नर कुछ ऐसे अंदाज में दिखे कि उनके किरदार के बिना फिल्म पूरी ही नहीं हो सकी. इन ट्रांसजेंडर किरदारों ने कभी जमकर हंसाया, कभी रुलाया और कभी इस कदर डराया कि अच्छे-अच्छे विलेन भी उनके सामने पानी भरते नजर आए. आज की इस स्टोरी में हम ऐसे ही कुछ मशहूर कलाकारों की बात कर रहे हैं, जो बड़े पर्दे पर किन्नर बन चुके हैं.
तमन्ना (Tamanna)
बॉलीवुड के उम्दा कलाकारों में शुमार परेश रावल ने तमन्ना फिल्म में किन्नर का किरदार निभाया था, जो एक अनाथ बच्चे का सरपरस्त बनता है. अपनी दूसरी फिल्मों की तरह इस किरदार में भी परेश रावल ने अपने अभिनय का लोहा मनवाया था.
दरमियान (Darmiyaan)
फिल्म एक ऐसे मां बेटे की कहानी है, जिसमें मां को अचानक अहसास होता है कि उसका बेटा एक किन्नर है, जिसके बाद वो मां टूट जाती है. फिल्म में आरिफ जकारिया ने किन्नर बेटे का रोल अदा किया है. तब्बू और किरण खेर भी रिश्तों के इस अनोखे ताने बाने में उलझी नजर आती हैं.
सड़क (Sadak)
सड़क में सदाशिव अमरापुरकर महारानी बने थे. इस रोल में उन्होंने इस बेहतरी से काम किया कि संजय दत्त और पूजा भट्ट जैसे अदाकारों की नाक के नीचे से सारी लाइमलाइट चुराकर ले गए.
शबनम मौसी (Shabnam Mousi)
फिल्म में आशुतोष राणा ने शबनम मौसी का रोल अदा किया था. शबनम मौसी देश की उन चंद किन्नरों में शुमार हैं, जिन्होंने राजनीति की दुनिया में जीत के झंडे गाड़े. उन्हीं शबनम मौसी पर बेस्ड है, उन्हीं के नाम पर बनी ये फिल्म.
रज्जो (Rajjo)
इस फिल्म में महेश मांजरेकर और रवि किशन दोनों किन्नर के किरदार में देखे गए. शुरुआत में दोनों को इस रोल के लिए काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा, लेकिन अपनी दमदार एक्टिंग की बदौलत इन दो दिग्गजों ने क्रिटिक्स के मुंह पर ताला जड़ दिया.
लक्ष्मी (Laxmii)
साउथ की फिल्म की रीमेक पर बेस्ड इस फिल्म में शरद केलकर और अक्षय कुमार दोनों ने किन्नर का किरदार अदा किया. फिल्म में कॉमेडी के साथ हॉरर का तड़का भी लगा.
गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi)
इस फिल्म में आलिया भट्ट लीड रोल में हैं. आमतौर पर कॉमिक रोल्स करने वाले विजय राज इस फिल्म में किन्नर बने हैं. फिल्म का ट्रेलर देखकर ही ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि विजय राज इस बार कुछ अलग करने वाले हैं.
ये भी देखें: स्पॉटलाइट : फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' और रणबीर कपूर से शादी को लेकर आलिया ने बताई दिल की बात
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं