विज्ञापन
This Article is From Jun 14, 2021

बॉलीवुड की बिंदास और क्यूट मदर किरण खेर की 5 बेहतरीन फिल्में

Top 5 Movies of Kirron Kher: बॉलीवुड में सबसे क्यूट और कूल मां का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस किरण खेर (Kirron Kher) का आज जन्मदिन है. किरण खेर का जन्म 14 जून 1952 को पंजाब के एक सिख परिवार में हुआ.

बॉलीवुड की बिंदास और क्यूट मदर किरण खेर की 5 बेहतरीन फिल्में
Top 5 Movies of Kirron Kher: किरण खेर की 5 बेहतरीन फिल्में
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में सबसे क्यूट और कूल मां का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस किरण खेर (Kirron Kher) का आज जन्मदिन है. किरण खेर का जन्म 14 जून 1952 को पंजाब के एक सिख परिवार में हुआ. लेकिन यह कम ही लोग जानते हैं कि किरण खेर एक उम्दा बैडमिंटन प्लेयर भी हैं. किरण खेर ने दीपिका पादुकोण के पिता प्रकाश पादुकोण के साथ नेशनल लेवल बैडमिंटन खेला है. बॉलीवुड अभिनेत्री और भाजपा सांसद किरण खेर, उन अदाकाराओं में से हैं जिनके फिल्मी करियर की शुरुआत कुछ देरी से हुई लेकिन, उनके अभिनय का लोहा सभी ने माना. किरण खेर इन दिनों कैंसर जैसी बीमारी से जंग लड़ रही हैं. उनका इलाज चल रहा है. अप्रैल में ही उनके पति और अभिनेता अनुपम खेर ने इसकी जानकारी दी थी. किरण खेर को मल्टीपल माइलोमा की शिकायत है जो एक तरह का ब्लड कैंसर है. आइए नजर डालते हैं किरण की पांच बेहतरीन फिल्मों (Top 5 Movies of Kirron Kher ) पर...

देवदास (Devdas)
संजय लीला भंसाली की ये फिल्म 2002 में रिलीज की गई थी. शाहरुख खान,माधुरी दीक्षित और ऐश्वर्या राय पर फिल्माई गई फिल्म देवदास में किरण खेर ऐश्वर्या राय की मां के किरदार में नज़र आईं थीं. 'देवदास' का सॉन्ग 'जलता है देखो मोरा जिया' किरण पर ही फिल्माया गया है.

वीर जारा (Veer-Zaara)
'वीर जारा' में किरण खेर की जबरदस्त एक्टिंग ने फिल्म में जान डाल दी थी. किंग खान और प्रीति जिंटा स्टारर इस फिल्म में किरण खेर ने प्रीति जिंटा की मां का किरदार निभाया था.

सरदारी बेगम (Sardari Begum)
'सरदारी बेगम' एक ऐसी फिल्म जिसमें किरण खेर को रातोरात मशहूर बना दिया था. ये फिल्म किरण खेर की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली फिल्मों में शुमार है. 1996 में रिलीज हुई इस फिल्म का यह रोल पहले शबाना आज़मी को मिलने वाला था. 

रंग दे बसंती (Rang De Basanti)
आमिर खान की फिल्म 'रंग दे बसंती' में किरण खेर ने आमिर खान की मां का रोल निभाया. रंग दे बसंती में भले ही किरण खेर का छोटा सा रोल था लेकिन अपने छोटे से रोल से ही किरण ने लोगों के दिलों में छाप छोड़ दी. 

दोस्ताना (Dostana)
अभिषेक बच्चन और जॉन अब्राहम की शानदार कॉमेडी के बीच जिस अभिनेत्री की एक्टिंग ने लोगों को दीवाना बना दिया, वो और कोई नही किरण खेर ही हैं. साल 2008 में आई फिल्म दोस्ताना में किरण खेर ने अभिषेक बच्चन की मां के रोल में क्या खूब एंटरटेन किया था.

किरण खेर की बेहतरीन फिल्मों की फेहरिस्त बहुत बड़ी है. 'ओम शांति ओम', 'फना', 'मैं हूं ना', 'सिंह इज किंग', 'कभी अलविदा ना कहना' और 'खूबसूरत' जैसी फिल्मों में किरण खेर ने बड़े पर्दे पर जो रोल निभाए उसने उन्हें बड़े पर्दे की फेवरेट मॉम बना दिया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com