'कोका कोला' फेम सिंगर टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) के नए सॉन्ग 'बिजली की तार (Bijli Ki Taar)' ने रिलीज होते ही यूट्यूब (YouTube) पर तहलका मचा दिया है. टोनी कक्कड़ के इस सॉन्ग को टी-सीरीज (T-Series) ने रिलीज किया है. टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) के सॉन्ग 'बिजली की तार' को टोनी कक्कड़ ने गाया है, और इसको कंपोज और लिखा भी उन्होंने ही है. 'बिजली की तार (Bijli Ki Taar)' सॉन्ग को डायरेक्टर शैबी ने डायरेक्ट किया है. इस सॉन्ग में बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) उनके साथ नजर आ रही हैं, और कमाल का स्वैग दिखा रही हैं. टोनी कक्कड़ अकसर अपने सॉन्ग से सोशल मीडिया पर धूम मचाने में कामयाब रहते हैं.
शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान का स्टाइलिश अंदाज हुआ वायरल, Photo देख कहेंगे WOW
इस नए गाने में उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) बाइक पर स्टंट भी करती नजर आ रही हैं. टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) और उर्वशी रौतेला का ये गाना आते ही यूट्यूब (YouTube) पर छा गया है. रिलीज होते ही इस गाने को 16 लाख व्यूज मिल चुके हैं. फैन्स को भी टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) का ये नया गाना काफी पसंद आ रहा है.
जरीन खान ने खोला राज, इस सीन की रिहर्सल करना चाहता था डायरेक्टर- यूं दिया मुंहतोड़ जवाब
टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) बॉलीवुड की कई फिल्मों में सॉन्ग गा चुके हैं. उनके सॉन्ग को लोग खूब पसंद भी करते हैं. हाल ही में टोनी का गाना 'धीमे-धीमे (Dheeme Dheeme)' रिलीज हुआ था. इस गाने ने भी यूट्यूब पर खूब धूम मचाई थी. टोनी कक्कड़ के इस गाने में उनके साथ एक्ट्रेस नेहा शर्मा (Neha Sharma) नजर आईं थीं. .
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं