
Tiger Zinda hai: सलमान खान की फिल्म ने अब तक कमाए 338 करोड़ रुपए
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
फिल्म ने अभी तक कमाए 338 करोड़ रुपए
22 दिसंबर 2017 को हुई थी रिलीज
'पीके' का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब
Tiger Zinda Hai का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा, आमिर खान की इस फिल्म को दिया पछाड़
आमिर की फिल्म 'पीके' का डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 340 करोड़ रुपए था. जोकि सलमान खान की फिल्म बिल्कुल करीब आकर रह गई. 1 फरवरी तक इस फिल्म ने कुल कमाई 338 करोड़ रुपए कर ली, लेकिन अब 'पीके' का रिकॉर्ड टूट जाए यह मुश्किल ही दिख रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि 'टाइगर जिंदा है' ने पिछले हफ्ते सिर्फ 2.63 करोड़ की कमाई कर सकी. फिलहाल अभी भी उम्मीद कायम है कि शायद बॉक्स ऑफिस से यह फिल्म निकलते-निकलते रिकॉर्ड की बराबरी कर ले.#TigerZindaHai biz at a glance...
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 2, 2018
Week 1: ₹ 206.04 cr
Week 2: ₹ 85.51 cr
Week 3: ₹ 27.31 cr
Week 4: ₹ 10.89 cr
Week 5: ₹ 5.81 cr
Week 6: ₹ 2.63 cr
Total: ₹ 338.19 cr
India biz. #TZH
BLOCKBUSTER.
आमिर खान की PK को पछाड़, बॉलीवुड की तीसरी सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बनने को तैयार Tiger Zinda Hai
'टाइगर जिंदा है' ने सलमान की पिछली सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म 'बजरंगी भाईजान' को पीछे छोड़ा है. इस फिल्म ने कुल 320 करोड़ रुपए की कमाई की थी. बड़े पर्दे में सलमान धुआधांर कमाई कर रहे हैं, तो छोटे पर्दे पर भी उनकी पॉपुलैरिटी में साल दर साल इजाफा हुआ है. उन्हें ऐसे ही थोड़े ही बॉलीवुड का सुल्तान कहा जाता है.
VIDEO: एक्शन से लबरेज है सलमान की 'टाइगर जिंदा है'
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं