विज्ञापन
This Article is From Nov 15, 2018

टाइगर श्रॉफ ने यूं दिखाए 'डोले', यूजर्स बोले- हॉलीवुड एक्टर से कम नहीं... देखें Video

बॉलीवुड के एक्शन स्टार एक्टर टाइगर श्रॉफ ने साल की शुरुआत में 'बागी 2' से धमाल मचा दिया था. अब वह अपनी आने वाली फिल्मों की तैयारी में लगे हुए हैं.

टाइगर श्रॉफ ने यूं दिखाए 'डोले', यूजर्स बोले- हॉलीवुड एक्टर से कम नहीं... देखें Video
टाइगर श्रॉफ ने जिम में कुछ यूं की बाई सेप्स की एक्सरसाइज
नई दिल्ली: बॉलीवुड के एक्शन स्टार एक्टर टाइगर श्रॉफ ने साल की शुरुआत में 'बागी 2' से धमाल मचा दिया था. अब वह अपनी आने वाली फिल्मों की तैयारी में लगे हुए हैं. टाइगर की आने वाली फिल्म 'स्टूडेंट्स ऑफ द ईयर 2' (SOTY2) में वह दिखाई देंगे. इसके बाद वह हॉलीवुड फिल्म 'रैंबो' की रीमेक फिल्म बनाने जा रहे हैं. फिलहाल इन्हीं सबको लेकर वह अपने फिटनेस पर काफी ध्यान दे रहे हैं. टाइगर श्रॉफ ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह बाई सेप्स की एक्सरसाइज करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में बाई सेप्स की एक्सरसाइज करते वक्त पूरा जोर लगा देते हैं. टाइगर श्रॉफ की बॉडी को देखकर फैन्स काफी एक्साइटेड दिखाई दिए.

सपना चौधरी बनीं 'चुलबुली छोरी', आंख मार किया फैन्स को घायल.. देखें Video

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff) on


टाइगर श्रॉफ के एक्सप्रेशन से लग रहा है कि वह अपनी बॉडी बिल्कुल हॉलीवुड फिल्म 'रैंबो' के एक्टर सिलवेस्टर स्टैलोन जैसा बनाना चाहते हैं. हालांकि जब इस फिल्म की रीमेक बनाने का ऐलान किया गया था तो सिल्वेस्टर ने टाइगर श्रॉफ को सुझाव भी दिया था. उनका कहना था कि 'रैंबों' कैरेक्टर की गरिमा बनी रहनी चाहिए. उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा कि खुशी है कि भारत में रैम्बो का रीमेक बन रहा है. मेरी तरफ से उनको बधाई. लेकिन आशा है कि वो फिल्म को सही तरीके से फिल्मा पाएं.
 
सृष्टि ने लगाई मस्ती की पाठशाला, जसलीन की डंडे से की पिटाई तो श्रीसंत ने किया कुछ ऐसा- देखें Video 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sly Stallone (@officialslystallone) on


बता दें कि 'रैंबो' डेविड मॉरेल के नॉवल 'फर्स्‍ट ब्‍लड' पर आधारित हॉलीवुड फिल्‍म की सीरीज है जिसमें एक्‍टर सिलवेस्‍टर स्‍टैलोन ने जॉन रैंबो का किरदार निभाया था. सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म में टाइगर अपने मार्शल आर्ट्स का पूरा जलवा दिखाने वाले हैं.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com