बॉलीवुड के नए एक्शन और डांसिंग किंग टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) अपने नए-नए अंदाज से हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. वो नियमित अंतराल पर अपने स्टंट और डांस वीडियो को फैन्स के बीच शेयर करते हैं. टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने फिर से अपना एक डांस वीडियो शेयर किया है, जो खूब ध्यान खींच रहा है. वीडियो में टाइगर श्रॉफ 'अनबिलिवेबल' (Unbelievable) सॉन्ग पर अपनी यूनिक डांसिंग स्टाइल से धमाल मचा रहे हैं. फैन्स टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff Video) के वीडियो पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं.
सना खान ने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने के बाद शेयर किया Video, यूजर्स ने मेकअप को लेकर किया ट्रोल
टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने इस वीडियो को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है. उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा है: " हैशटैग अनबिलिवेबल नए स्कूल के भाइयों को साथ जैमिंग. हैशटैग यू आर अनबिलिवेबल." टाइगर श्रॉफ ने इस वीडियो को कुछ घंटे पहले ही पोस्ट किया था और अब तक इसे 4 लाख 67 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. फैन्स के साथ दिशा पटानी सहित कई सेलेब्स ने वीडियो पर रिएक्शन दिया है. दिशा पटानी ने कमेंट में लिखा है:'Wow.'
Madhuri Dixit ने 'घाघरा' सॉन्ग पर डांस और एक्सप्रेशन से मचाई धूम, बार-बार देखा जा रहा Video
बता दें कि टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की आखिरी फिल्म 'बागी 3' रिलीज हुई थी और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल भी मचाया था. हालांकि कोरोनावायरस के कारण इस फिल्म की कमाई पर असर भी पड़ा था. इस फिल्म में उनके अलावा श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख लीड रोल में थे. यह नहीं, टाइगर श्रॉफ की ऋतिक रोशन के साथ फिल्म 'वॉर' भी सुपरहिट रही थी, और इसमें भी उनके एक्शन अवतार को जमकर पसंद किया गया था. आने वाले दिनों में टाइगर कई बड़ी फिल्मों में नजर आएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं