विज्ञापन
This Article is From Apr 10, 2018

पापा जैकी श्रॉफ के लिए बोले टाइगर, 'सिर्फ एक हीरो हो सकता है और वो...'

सुपरहिट फिल्म 'बागी 2' देने वाले एक्टर टाइगर श्रॉफ का कहना है कि सिर्फ एक 'हीरो' हो सकता है और वो केवल उनके पिता जैकी श्रॉफ हैं.

पापा जैकी श्रॉफ के लिए बोले टाइगर, 'सिर्फ एक हीरो हो सकता है और वो...'
टाइगर श्रॉफ (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: सुपरहिट फिल्म 'बागी 2' देने वाले एक्टर टाइगर श्रॉफ का कहना है कि सिर्फ एक 'हीरो' हो सकता है और वो केवल उनके पिता जैकी श्रॉफ हैं. टाइगर का मानना है कि उनके पिता के साथ उनकी कोई तुलना नहीं है. 'हीरो', 'राम लखन', 'खलनायक', 'यादें' और 'कर्मा' जैसी फिल्मों में जैकी श्रॉफ का निर्देशन कर चुके फिल्मकार सुभाष घई ने मंगलवार को ट्विटर पर पिता और बेटे दोनों की प्रशंसा की. घई ने लिखा, " वर्ष 1980 में 'हीरो' से अब 2018 की 'हीरो' में पिता जैकी को टाइगर की सफलता के रूप में सम्मान मिला है. मुझे दोनों पर बेहद गर्व है. भगवान पूरे रिवार पर प्यार बना रखे."

वरुण धवन से आगे निकले टाइगर श्रॉफ, 'बागी 2' ने तोड़ा 'जुड़वां 2' का रिकॉर्ड



इस पर टाइगर ने कहा, "हम भाग्यशाली हैं कि आप हमारे अंकल हैं, लेकिन यहां केवल एक हीरो हो सकता है और वो डैड हैं. कोई तुलना नहीं." टाइगर इन दिनों 'बागी 2' सफलता का आनंद ले रहे हैं. इस फिल्म ने अपनी रिलीज के बाद से 135 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर चुकी है. 

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

(इनपुट आईएएनएस से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: