टाइगर श्राफ (Tiger Shroff) ने अपनी अगली फिल्म का ऐलान कर दिया है. आज बागी एक्टर टाइगर श्राफ (Tiger Shroff) की अगली फिल्म गणपत (Ganapath) का टीजर रिलीज कर दिया है. इस टीजर में टाइगर श्रॉफ का अंदाज उनके फैन्स को खूब पसंद आ रहा है. इसको देखने के बाद से फैंस में एक्साइटमेंट बढ़ गई है. 'गणपथ' को विकास बहल ने डायरेक्ट किया है. फिल्म को वाशु भगनानी, विकास बहल, दीपशिखा देशमुख और जैकी भगनानी प्रोड्यूस कर रहे हैं. 'गणपत' की शूटिंग 2021 में शुरू की जाएगी और 2022 तक रिलीज होगी.
BIGGG ANNOUNCEMENT... #TigerShroff in and as #Ganapath... Action-thriller... Directed by #VikasBahl... Produced by #VashuBhagnani, #VikasBahl, #DeepshikhaDeshmukh and #JackkyBhagnani... Shoot begins mid-2021... 2022 release. pic.twitter.com/KplxU4z6Ly
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 5, 2020
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इस बात की जानकारी दी है. फिल्म गणपत में टाइगर श्राफ (Tiger Shroff) के अपॉजिट हीरोइन कौन होगी इस बात का खुलासा अभी तक नहीं किया गया है. अभी सिर्फ फिल्म के लीड एक्टर का खुलासा किया गया है. टाइगर श्रॉफ जबरदस्त बॉडी देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म में भरपूर एक्शन देखने को मिलेगा. टाइगर श्राफ की फिल्म बागी 4 का ऐलान भी हो चुका है. दिसंबर में बागी 4 की शूटिंग शुरू की जाएगी. फिल्म के डायरेक्टर अहमद खान ने हाल ही में इस बात की जानकारी दी थी. यही नहीं, टाइगर श्रॉफ की 'हीरोपंती 2' की शूटिंग भी जल्द ही शुरू होने वाली है. टाइगर श्रॉफ की आने वाली फिल्मों की बात करें तो इनमें एक्शन की भरपूर डोज देखने को मिलेगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं