नई दिल्ली:
दीवाली के मौके पर रिलीज हुई अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और आमिर खान (Aamir Khan) स्टारर फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां (Thugs of Hindostan)' को हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग मिली. लेकिन दिन-ब-दिन गिरती कमाई के चलते यह फिल्म सलमान खान और रणबीर कपूर की फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ने में असमर्थ रही है. 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां' ने भले ही तीन दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. लेकिन फिल्म ऑल टाइम टॉप वीकएंड कलेक्शन (All Time Top Weekends) के मामले में 7वें स्थान पर अपनी जगह बना पाई है.
निगेटिव रिव्यू का पड़ा असर, तीसरे दिन 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां' की कमाई में भारी गिरावट
बॉक्स ऑफिस इंडिया डॉट कॉम ने वीकएंड पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 15 फिल्मों के नाम जारी किया है. लिस्ट में 'बाहुबली: द कन्क्लूजन' 127 करोड़ रुपये के साथ टॉप पोजिशन पर है. टॉप-15 में सलमान खान की 6 और आमिर खान की 4 फिल्में हैं. हालांकि, दोनों सुपरस्टार की फिल्में पहली और दूसरी पोजिशन पर जगह नहीं बना पाई है. लिस्ट में सेकेंड नंबर पर रणबीर कपूर की 'संजू' है, जिसने तीन दिनों में 119 करोड़ का कारोबार किया था.
अक्षय कुमार की 6 साल की बेटी ने कर दिखाया ऐसा कारनामा, बार-बार देखा जा रहा Video....
एक नजर टॉप-15 वीकएंड कलेक्शन करने वाली फिल्मों पर....
1. 'बाहुबली: द कन्क्लूजन' - 1,27,28,00,000
2. 'संजू' - 1,19,33,00,000
3. 'टाइगर जिंदा है' - 1,14,91,00,000
4. 'सुल्तान' - 1,05,55,00,000
5. 'दंगल' - 1,04,53,00,000
6. 'बजरंगी भाईजान' - 1,01,42,00,000
7. 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां' - 1,00,75,00,000
8. 'रेस 3' - 1,00,75,00,000
9. 'प्रेम रतन धन पायो' - 97,63,00,000
10. 'धूम 3' - 97,25,00,000
11. 'पीके' - 93,82,00,000
12. 'हैप्पी न्यू ईयर' - 93,16,00,000
13. 'गोलमाल अगेन' - 87,62,00,000
14. 'चेन्नई एक्सप्रेस' - 86,28,00,000
15. 'किक' - 80,13,00,000
इन आंकड़ों से साफ है कि 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां' के जरिए आमिर खान अपनी ही फिल्म 'दंगल' का रिकॉर्ड नहीं ब्रेक कर पाए है. 'बाहुबली:2' को छोड़ दिया जाए तो आमिर और अमिताभ बच्चन जैसे मेगास्टार की यह फिल्म रणबीर कपूर की 'संजू' और सलमान खान की तीन फिल्मों से पीछे रह गई है.
Bigg Boss 12: प्रीति जिंटा ने पूछ लिया ऐसा सवाल कि टेस्ट में फेल हुए सलमान खान
बता दें, 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां (Thugs of Hindostan)' ने ओपनिंग डे पर धमाकेदार कमाई करते हुए 52.25 करोड़ रु. बटोरे. हालांकि, नेगेटिव क्रिटिक और ऑडियंस रिव्यू के चलते फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर गहरा असर पड़ा है. पहले दिन बंपर 52 करोड़ कमाने के बाद दूसरे और तीसरे दिन के कलेक्शन में भारी गिरावट देखने को मिली है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां' के कलेक्शन में दूसरे दिन 44.33% जबकि तीसरे दिन 19.47% की गिरावट देखने को मिली है.
रिलीज के तीसरे दिन (शनिवार) को फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां (Thugs of Hindostan)' तकरीबन 22.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर पाई है. बावजूद इसके फिल्म तीन दिनों में 101 करोड़ रुपये बटोरने में कामयाब रही है.
VIDEO: कहानी में कमजोर, लेकिन एक्शन में दमदार Thugs of Hindostan ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
निगेटिव रिव्यू का पड़ा असर, तीसरे दिन 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां' की कमाई में भारी गिरावट
बॉक्स ऑफिस इंडिया डॉट कॉम ने वीकएंड पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 15 फिल्मों के नाम जारी किया है. लिस्ट में 'बाहुबली: द कन्क्लूजन' 127 करोड़ रुपये के साथ टॉप पोजिशन पर है. टॉप-15 में सलमान खान की 6 और आमिर खान की 4 फिल्में हैं. हालांकि, दोनों सुपरस्टार की फिल्में पहली और दूसरी पोजिशन पर जगह नहीं बना पाई है. लिस्ट में सेकेंड नंबर पर रणबीर कपूर की 'संजू' है, जिसने तीन दिनों में 119 करोड़ का कारोबार किया था.
अक्षय कुमार की 6 साल की बेटी ने कर दिखाया ऐसा कारनामा, बार-बार देखा जा रहा Video....
एक नजर टॉप-15 वीकएंड कलेक्शन करने वाली फिल्मों पर....
1. 'बाहुबली: द कन्क्लूजन' - 1,27,28,00,000
2. 'संजू' - 1,19,33,00,000
3. 'टाइगर जिंदा है' - 1,14,91,00,000
4. 'सुल्तान' - 1,05,55,00,000
5. 'दंगल' - 1,04,53,00,000
6. 'बजरंगी भाईजान' - 1,01,42,00,000
7. 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां' - 1,00,75,00,000
8. 'रेस 3' - 1,00,75,00,000
9. 'प्रेम रतन धन पायो' - 97,63,00,000
10. 'धूम 3' - 97,25,00,000
11. 'पीके' - 93,82,00,000
12. 'हैप्पी न्यू ईयर' - 93,16,00,000
13. 'गोलमाल अगेन' - 87,62,00,000
14. 'चेन्नई एक्सप्रेस' - 86,28,00,000
15. 'किक' - 80,13,00,000
इन आंकड़ों से साफ है कि 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां' के जरिए आमिर खान अपनी ही फिल्म 'दंगल' का रिकॉर्ड नहीं ब्रेक कर पाए है. 'बाहुबली:2' को छोड़ दिया जाए तो आमिर और अमिताभ बच्चन जैसे मेगास्टार की यह फिल्म रणबीर कपूर की 'संजू' और सलमान खान की तीन फिल्मों से पीछे रह गई है.
#ThugsOfHindostan
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 11, 2018
HINDI:
Thu 50.75 cr, Fri 28.25 cr, Sat 22.75 cr. Total: ₹ 101.75 cr
TAMIL + TELUGU:
Thu 1.50 cr, Fri 1 cr, Sat 75 lakhs. Total: ₹ 3.25 cr
Total: ₹ 105 cr [5000 screens]
India biz.#TOH
Bigg Boss 12: प्रीति जिंटा ने पूछ लिया ऐसा सवाल कि टेस्ट में फेल हुए सलमान खान
बता दें, 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां (Thugs of Hindostan)' ने ओपनिंग डे पर धमाकेदार कमाई करते हुए 52.25 करोड़ रु. बटोरे. हालांकि, नेगेटिव क्रिटिक और ऑडियंस रिव्यू के चलते फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर गहरा असर पड़ा है. पहले दिन बंपर 52 करोड़ कमाने के बाद दूसरे और तीसरे दिन के कलेक्शन में भारी गिरावट देखने को मिली है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां' के कलेक्शन में दूसरे दिन 44.33% जबकि तीसरे दिन 19.47% की गिरावट देखने को मिली है.
अमिताभ-आमिर का Twitter पर उड़ा मजाक, लिखा- सेरिडॉन की अहमियत समझाती है 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां'#ThugsOfHindostan decline in biz...
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 11, 2018
Fri [vis-à-vis Thu]: 44.33%
Sat [vis-à-vis Fri]: 19.47%
Hindi version... India biz.#TOH
रिलीज के तीसरे दिन (शनिवार) को फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां (Thugs of Hindostan)' तकरीबन 22.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर पाई है. बावजूद इसके फिल्म तीन दिनों में 101 करोड़ रुपये बटोरने में कामयाब रही है.
VIDEO: कहानी में कमजोर, लेकिन एक्शन में दमदार Thugs of Hindostan ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं