विज्ञापन
This Article is From Nov 07, 2024

साउथ और बॉलीवुड में खत्म हुए बढ़िया आर्टिस्ट, सबूत है एक जैसे दिखने वाले इन तीन फिल्मों के ये पोस्टर

इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में कई फिल्में रिलीज हो रही हैं और कई रिलीज हो चुकी हैं. मगर कुछ मेकर्स प्रमोशन के लिए पोस्टर पर सेम टैम्पलेट ही यूज कर रहे हैं. जिसकी वजह से खूब मजाक उड़ रहा है.

साउथ और बॉलीवुड में खत्म हुए बढ़िया आर्टिस्ट, सबूत है एक जैसे दिखने वाले इन तीन फिल्मों के ये पोस्टर
साउथ और बॉलीवुड दोनों में प्रमोशन के लिए हो रहा सेम पैटर्न फॉलो
नई दिल्ली:

कोई भी फेस्टिवल हो या कुछ फिल्मों का बोलबाला हमेशा रहता है. सिनेमाघरों में आए दिन कई फिल्में रिलीज होती हैं. जिन्हें सक्सेसफुल बनाने के लिए मेकर्स उनका जमकर प्रमोशन करते हैं. पोस्टर से लेकर रील्स तक हर चीज प्लान की जाती है. मगर इस बार मेकर्स अपनी एक गलती की वजह से बुरी तरह ट्रोल हो रहे हैं. दरअसल रजनीकांत की वेट्टैयन, वरुण धवन की बेबी जॉन और कमल हासन की ठग लाइफ तीनों का पोस्टर का कलर से लेकर टेम्पलेट तक सब सेम लग रहा है. जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर खूब मजाक उड़ाया जा रहा है.
 

पोस्टर का है सेम कलर
सबसे पहले रजनीकांत और अमिताभ बच्चन की वेट्टैयन सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म के पोस्टर की बात करें तो ये रेड कलर का है और उस पर थोड़ा टेक्सचर टाइप है. उसके बाद बेबी जॉन का पोस्टर आया था. जिसमें भी सेम कलर और पैटर्न का इस्तेमाल किया गया. अब आज कमल हासन की ठग लाइफ का पोस्टर भी आया है जो बाकी दोनों फिल्मों से मेल खाता नजर आ रहा है. लोग तीनों को शेयर करते हुए लिख रहे हैं कि इंडियन सिनेमा में सबसे ज्यादा खराब पब्लिसिटी डिजाइनर हैं. साथ ही इस पोस्ट पर लोग भी कमेंट कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक
एक यूजर ने लिखा- हर पोस्टर के लिए सेम टेम्पलेट यूज किया है और हंसने वाली इमोजी पोस्ट की. उसके बाद दूसरे ने लिखा- अरे सेम टू सेम. एक ने लिखा- सेम टेम्पलेट कॉपी और पेस्ट. एक यूजर ने लिखा- कुछ चीजें बदलने की जरूरत है.

बेबी जॉन की बात करें तो ये फिल्म क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. वहीं ठग लाइफ की बात करें तो ये अगले साल 5 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. दोनों ही फिल्मों में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com