विज्ञापन

बॉलीवुड के वो गाने जो शब्दों से नहीं सिर्फ गुनगुनाने से हुए हिट, इन 19 गानों को मत सुनना वरना आप भी करने लगेंगे HMMM... HMMM

कुछ गाने ऐसे भी हैं जिनकी शुरुआत किसी शब्द के साथ नहीं होती बल्कि एक साउंड के साथ होती है. जिसे आप कुछ इस तरह गुनगुनाते हैं हूं..... या हे... हे... या हम्म, हम्म... मजेदार बात ये है कि कोई मुकम्मल बोल न होने के बाद भी ये गाने को बेहतरीन बनाते हैं

बॉलीवुड के वो गाने जो शब्दों से नहीं सिर्फ गुनगुनाने से हुए हिट, इन 19 गानों को मत सुनना वरना आप भी करने लगेंगे HMMM... HMMM
बॉलीवुड के वो गाने जो शब्दों से नहीं सिर्फ गुनगुनाने से हुए हिट
नई दिल्ली:

हिंदी फिल्म में कोई गाना बने. या दुनिया की किसी भी भाषा में गाना बने, उसके लिए सबसे जरूरी होते हैं अल्फाज. वो अल्फाज जो म्यूजिक को जस्टिफाई करते हैं, और गाने को इस लायक बनाते हैं कि उससे सुनने वाले और पसंद करने वाले दोनों ही  जब चाहें तब उस गाने को गा सकें और गुनना सकें. लेकिन कुछ गाने ऐसे भी हैं जिनकी शुरुआत किसी शब्द के साथ नहीं होती बल्कि एक साउंड के साथ होती है. जिसे आप कुछ इस तरह गुनगुनाते हैं हूं..... या हे... हे... या हम्म, हम्म... मजेदार बात ये है कि कोई मुकम्मल बोल न होने के बाद भी ये साउंड गाने को बेहतरीन बनाते हैं और सुनने वाले उस गाने को उसी तरह गुनगुनाने पर मजबूर हो जाते हैं.

ये गाने हुए हिट

फिल्म हिस्ट्री पिक्स नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने पुराने गानों का एक कोलाज तैयार किया है. जिसे कैप्शन दिया है हिंदी फिल्मी गानों में हम्मममममम... इसके साथ ही जो वीडियो शेयर किया है. उसमें ऐसे बहुत से गाने शामिल हैं जिनकी शुरुआत या तो हम्म... से हो रही है. या हे... हे... जैसे साउंड से हो रही है. इस तरह से वीडियो में करीब 19 गाने शामिल किए गए हैं. इस तरह के गान तकरीबन हर स्टार पर फिल्माए गए हैं. दिलीप कुमार, किशोर कुमार, देवानंद, शम्मी कपूर, राजेश खन्ना, विनोद मेहरा, अमिताभ बच्चन तक कई सितारों के ऐसे गाने हैं जो हम्म.... हो... या हे... जैसे साउंड से शुरू हो रहे हैं.

किशोर दा ने मारी बाजी!

वैसे तो हम्म जैसे साउंड से शुरू होने वाले गानों की कोई कमी नहीं है. मोहम्मद रफी से लेकर किशोर कुमार तक ने अपने गानों में ऐसे साउंड यूज किए हैं. लेकिन फैन्स को लगता है कि किशोर कुमार ने इस साउंड के साथ सबसे ज्यादा एक्सपेरिमेंट किए हैं. सिर्फ किशोर कुमार और मोहम्मद रफी ही नहीं उनके बाद के दौर में कुमार सानू और उदित नारायण के दौर में भी ये ट्रेंड जारी रहा और पसंद भी किया गया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
राज शांडिल्य- विमल लाहोटी की 'कथावाचक फिल्म्स' का लालबागचा राजा में लॉन्च, 11 अक्टूबर को रिलीज होगी ये पहली फिल्म
बॉलीवुड के वो गाने जो शब्दों से नहीं सिर्फ गुनगुनाने से हुए हिट, इन 19 गानों को मत सुनना वरना आप भी करने लगेंगे HMMM... HMMM
44 साल पुरानी इस तस्वीर में मौजूद है बॉलीवुड के तीन दिग्गज एक्टर, एक तो कहलाता है बॉलीवुड का बैडमैन
Next Article
44 साल पुरानी इस तस्वीर में मौजूद है बॉलीवुड के तीन दिग्गज एक्टर, एक तो कहलाता है बॉलीवुड का बैडमैन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com