
आजकल पैपराजी कल्चर काफी फेमस हो गया है. जहां स्टार्स को फोटोग्राफर्स स्पॉट करते हैं और तस्वीरें-वीडियो लेने लगते हैं. कई बार इसके कारण सेलेब्स परेशान होते हुए भी नजर आते हैं. ऐसा ही कुछ हॉलीवु़ड सुपरस्टार जस्टिन बीबर के साथ भी हुआ. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि जस्टिन एक कनेडियाई पॉप/आर एंड बी सिंगर, कंपोजर और एक्टर हैं. जबकि टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, उनका नेटवर्थ 4105 करोड़ का है. जबकि सालाना कमाई 510 करोड़ की है.
हाल ही में जस्टिन बीबर ने अपने गुस्से के बारे में खुलकर बात की थी. वहीं अब उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सिंगर को पैपराजी से बहस करते हुए देखा जा सकता है. जब वह दोस्तों के साथ कॉफी पीते समय उनसे मिलने आए थे. सोशल मीडिया पर सामने आई क्लिप में भूरे रंग की हुडी पहने और अपने टैटू दिखाते हुए, बीबर हाथ से इशारे किए जिससे पता चलता है कि फोटोग्राफरों को इंसानों या उनकी भावनाओं की नहीं सिर्फ पैसे की परवाह है.
recent video shows Justin Bieber crashing out on paparazzi pic.twitter.com/Q3BJ4ny1kd
— kira 👾 (@kirawontmiss) April 9, 2025
वीडियो की शुरूआत में जस्टिन हुडी से चेहरा ढकते हैं. जैसे ही "गुड मॉर्निंग," कहते हुए एक फोटोग्राफर एक फोटोग्राफर उनके पास आता है तो एक्टर कहते हैं, "नहीं! गुड मॉर्निंग नहीं! आप पहले से ही जानते हैं. आप यहां क्यों हैं?" आगे वह भड़क जाते हैं और कहते हैं. "पैसा, पैसा, पैसा, पैसा, पैसा, पैसा," इसके बाद फोटोग्राफरों में से कोई भी जवाब नहीं देता और बस रिकॉर्डिंग करते रहते हैं. वहीं आगे सिंगर कहते हैं, "यहां से चले जाओ, भाई. पैसा- बस इतना ही चाहिए तुम्हें. तुम्हें इंसानों की परवाह नहीं है,"
गौरतलब है कि जस्टिन बीबर का ये वीडियो तब सोशल मीडिया पर सामने आया है. जब उन्होंने हाल ही में स्वीकार किया था कि उन्हें गुस्से की समस्या है. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपनी कुछ तस्वीरों के साथ लिखा, "मुझे भी गुस्से की समस्या है, लेकिन मैं आगे बढ़ना चाहता हूं और इतना रिएक्ट नहीं करना चाहता."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं