विज्ञापन

इस सुपरस्टार ने 50 रुपए में की थी चोरी छिपे शादी, डेब्यू से पहले किसी को नहीं लगी भनक, लेकिन 16 साल बाद रिश्ता हुआ खत्म 

बॉलीवुड के इस सुपरस्टार ने अपनी शादी को लंबे समय तक सीक्रेट रखा था. यहां तक कि उन्होंने अपनी फैमिली तक को इसकी भनक तक नहीं लगने दी थी. 

इस सुपरस्टार ने 50 रुपए में की थी चोरी छिपे शादी, डेब्यू से पहले किसी को नहीं लगी भनक, लेकिन 16 साल बाद रिश्ता हुआ खत्म 
आमिर खान ने 50 रुपए में की थी चोरीछिपे शादी
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं. हालांकि वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर फैंस और मीडिया को जानकारी देते रहते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्होंने अपनी पहली शादी की भनक किसी को नहीं लगने दी थी. दरअसल, हाल ही में एक्टर ने खुलासा किया कि एक्स वाइफ रीना दत्ता से उन्होंने चोरी छिपे शादी की थी. यहां तक कि 1986 में उनकी शादी में केवल 50 रुपए खर्च हुए थे. जबकि शादी के दो साल बाद उन्होंने बॉलीवुड में लीड रोल में डेब्यू किया था. 

दरअसल, 1988 में कयामत से कयामत तक से लीड रोल में आमिर खान ने डेब्यू किया था. जबकि इससे दो साल पहले उन्होंने एक्स वाइफ रीना दत्ता से सीक्रेट शादी कर ली थी. दोनों पड़ोसी हुआ करते थे और खिड़कियों से एक-दूसरे से बातें किया करते थे. एक दिन आमिर खान ने अपनी फीलिंग्स रीना दत्ता को बता दी. हालांकि वह रिजेक्ट होते गए. लेकिन आमिर खान ने हार नहीं मानी. आखिर में रीना दत्ता शादी के लिए मान गई. लेकिन यह फैसला चोरी छिपे लिया गया. 

कयामत से कयामत तक को मंसूर खान ने डायरेक्ट किया था. जबकि जूही चावला, दलीप ताहिल और शहजाद खान लीड रोल में नजर आए थे. हालांकि इस दौरान कोई भी शादी के बारे में नहीं जानता था. इसे लेकर बॉलीवुड ठिकाना को दिए इंटरव्यू में एक्टर शहजाद खान ने याद किया कि कपल की शादी केवल 50 रुपए में हुई थी. उन्होंने कहा, "हमें सूत्रों से उनकी गुप्त शादी के बारे में पता चला, उन्होंने सिर्फ़ 50 रुपये में कोर्ट मैरिज कर ली थी. मुझे गवाहों में से एक होना था, लेकिन हमेशा की तरह मैं देर से पहुंचा और वे अपनी शादी के बाद अपने-अपने घर चले गए थे."

कपल ने अपनी शादी को लंबे समय तक सीक्रेट रखा. जबकि कई लोग यह जानते थे कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. रीना, जिन्होंने आमिर खान की ड्रीम फिल्म  लगान को प्रोड्यूस किया था. वह पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा में कुछ जगह पर नजर आई थीं. शहजाद ने बताया, 'रीना सिर्फ कयामत से कयामत तक के गाने 'पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा' के लिए सेट पर आई थीं. सेट पर किसी को नहीं पता था कि वे पहले से शादीशुदा हैं. उन्हें बस इतना पता था कि वे एक-दूसरे को पसंद करते हैं.'

गौरतलब है कि आमिर खान और रीना दत्ता की शादी 2002 में खत्म हुई. 16 साल साथ रहने के बाद दोनों का तलाक लगान के एक साल बाद हुआ. कपल के दो बच्चे जुनैद खान और आइरा खान हैं. जबकि तलाक के 3 साल बाद 2005 में किरण राव से शादी हुई, जिनसे 2021 में तलाक हो गया. कपल का एक बेटा आजाद है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com