विज्ञापन
This Article is From Nov 23, 2023

साउथ के इस डायरेक्टर ने अब तक नहीं दी एक भी फ्लॉप, इसके साथ काम करने के लिए तड़पते हैं बड़े स्टार्स

इस डायरेक्टर ने अब तक के अपने करियर में एक से बड़कर एक हिट और बड़ी फिल्में दी हैं.

साउथ के इस डायरेक्टर ने अब तक नहीं दी एक भी फ्लॉप, इसके साथ काम करने के लिए तड़पते हैं बड़े स्टार्स
एस एस राजामौली
नई दिल्ली:

फिल्में इन दिनों शानदार परफॉर्म कर रही हैं और हर फिल्म का बॉक्स ऑफिस नंबर काफी अच्छा रहा है. हमने बॉलीवुड, साउथ की कई फिल्मों को बहुत अच्छा परफॉर्म करते देखा है और कुछ तो ऑस्कर तक भी पहुंचीं. RRR एक ऐसी फिल्म थी जिसे खूब तारीफें मिलीं और नाटू नाटू गाने ने तो ऑस्कर अवॉर्ड भी जीता. एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर ने दुनिया भर में 1200 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया. एक साउथ इंडियन डायरेक्टर हैं जो एक के बाद एक हिट फिल्में दे रहे हैं. उन्होंने एक भी फ्लॉप फिल्म नहीं दी है. जी हां हम बात कर रहे हैं एसएस राजामौली की. आरआरआर हिट रही और इससे पहले भी उन्होंने कई हिट फिल्में दी हैं.

नानी, सामंथा रुथ प्रभु और कन्नड़ स्टार किच्चा सुदीप स्टारिंग एसएस राजामौली की ईगा बड़ी हिट रही. फिल्म को सभी ने पसंद किया और बॉक्स ऑफिस पर भी इसे शानदार रिस्पॉन्स मिला. राम चरण और काजल अग्रवाल की मगधीरा भी काफी पसंद की गई.

बाहुबली सीरीज जबरदस्त हिट रही थी

यह एक और हिट फिल्म थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर राज किया. इसके बाद 2015 में बेहद मशहूर और बॉक्स ऑफिस पर राज करने वाली फिल्म बाहुबली: द बिगिनिंग आई. इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़े और आज भी यह बॉलीवुड और साउथ की सबसे पसंदीदा फिल्म है. फिल्म में प्रभास, तमन्ना भाटिया, अनुष्का शेट्टी और राणा दग्गुबाती हैं.

इस फिल्म ने प्रभास को बड़ा स्टार बना दिया और डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस में इसने लगभग 1600 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. बाद में हम सभी ने बाहुबली: द कन्क्लूजन को बॉक्स ऑफिस पर फिर से कमाल करते देखा. इसने करीब 1800 करोड़ रुपये की कमाई की. बाहुबली सीरीज जबरदस्त हिट रही थी.

आरआरआर ने रचा इतिहास

हाल ही में हमने आरआरआर देखी. इसमें जूनियर एनटीआर, राम चरण और आलिया भट्ट लीड रोल में थे. फिल्म ने करीब 1200 करोड़ रुपये की कमाई की. आरआरआर एक विजुअल ट्रीट थी और फिल्म का गाना, नाटू नाटू आज भी सभी को नाचने पर मजबूर कर देता है. एसएस राजामौली ने एक भी फ्लॉप फिल्म नहीं देखी है और इसलिए कई बड़े सितारे उनके साथ काम करना चाहते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com