विज्ञापन

अंग्रेजों के लिए सैंडविच बनाता था ये बच्चा, फिर एक्टिंग से बदल डाली किस्मत, 50 साल तक किया बॉलीवुड पर राज

बॉलीवुड के इस एक्टर ने दोस्त के कहने पर कैंटीन में एक स्पीच दी जिसके बाद उनको जेल में डाल दिया गया. यहां उन्हें गांधीवाला कहते थे

अंग्रेजों के लिए सैंडविच बनाता था ये बच्चा, फिर एक्टिंग से बदल डाली किस्मत, 50 साल तक किया बॉलीवुड पर राज
पचास साल के करियर में बॉलीवुड का बादशाह बना रहा ये एक्टर
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के हर दौर में ऐसे बेहतरीन एक्टर आए हैं जिन्होंने अपनी एक्टिंग के दम पर लोगों के दिलों पर राज किया है. ऐसा ही एक हीरो रहा जो अपने जमाने में हैंडसम होने के साथ साथ एक्टिंग का भी जादूगर था. उन्होंने सुनहरे दौर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दीं. एक वक्त ऐसा आया जब इसे ट्रेजेडी किंग तक कहा जाने लगा. इस फोटो में टोपी लगाकर खास अंदाज में बैठा ये बच्चा बड़ा होकर बॉलीवुड में ट्रेजेडी और रोमांस का बादशाह रहा. अगर आप इस तस्वीर को देखकर समझ नहीं पा रहे हैं तो हम आपकी मदद करते हैं.


एक भाषण देने के बाद इस एक्टर को जाना पड़ा था जेल 
तस्वीर में दिख रहा ये बच्चा बड़ा होकर बॉलीवुड का लीजेंड एक्टर दिलीप कुमार बना. जी हां मोहम्मद युसुफ खान जब फिल्मों में आए तो उनका नाम दिलीप कुमार रखा गया.दिलीप कुमार ने पांच दशक से ज्यादा समय तक बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया. उनकी एक्टिंग इतनी वर्सेटाइल थी कि लोग उनकी हर अदा के दीवाने हो जाते थे. पाकिस्तान के पेशावर में जन्मे दिलीप कुमार जब मुंबई आए तो उस वक्त की टॉप एक्ट्रेस देविका रानी समझ गई थी कि ये लड़का कुछ कर के दिखाएगा.

पहले ब्रिटिश कैंटीन में काम करता था ये एक्टर 

फिल्मों से पहले दिलीप कुमार ने रोजी रोटी कमाने के लिए ब्रिटिश आर्मी की कैंटीन में काम किया. वो यहां सैंडविच बनाते थे और उनके सैंडविच काफी पसंद किए जाते थे. यहीं काम करते हुए एक दोस्त के कहने पर दिलीप साहब ने आजादी की लड़ाई के दौरान एक भाषण दिया जिसे सरकार विरोध मानते हुए उन्हें यरवडा जेल में डाल दिया गया. वो कई दिन जेल में रहे और स्पीच के चलते लोग उन्हें गांधी वाला कहने लगे थे.

पांच दशकों तक एक्टिंग के दम पर किया बॉलीवुड पर राज
1944 में दिलीप कुमार ने ज्वार भाटा नामक फिल्म से डेब्यू किया. पहली ही फिल्म हिट हुई और दिलीप कुमार स्टार बन गए. इसके बाद अंदाज, देवदास,मुगले आजम, राम और श्याम, जुगनू, शहीद, बाबुल,आरजू, तराना, लीडर, गंगा जमुना, अमर, आजाद, आदमी, गोपी,अनोखा मिलन, बैराग, क्रांति, विधाता, मशाल, शक्ति, मजदूर जैसी सुपर डुपर हिट फिल्में देकर वो बॉलीवुड के अभिनय सम्राट बन गए. दिलीप कुमार राज्यसभा के सदस्य भी रहे हैं. उनकी आखिरी फिल्म किला थी.

VIDEO: OTT का किंग कौन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com