बॉलीवुड में इन दिनों हॉरर मूवी बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा धमाल कर रही हैं. इस वक्त सिनेमाघरों पर हॉरर कॉमेडी फिल्म 'स्त्री 2' ने धावा बोला हुआ है. इससे पहले शैतान और मुंज्या ने डराने के साथ-साथ दर्शकों का मनोरंजन किया था. थिएटर्स हो या फिर सिनेमा का तीसरा पर्दा ओटीटी पर हॉरर फिल्मों की बाढ़ आ गई है. हॉरर फिल्मों को देखने में मजा और रोमांच दोनों आता है. ऐसे में हम आपके लिए ढूंढकर लाए हैं, 17 साल पुरानी वो हॉरर मूवी, जिसने अपनी लागत से इतना ज्यादा कमाया था कि जानकर शॉक्ड हो जाएंगे. महज 6 लाख रुपये के मामूली बजट में तैयारी हुई इस फिल्म ने 800 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. आइए जानते हैं कौनसी है यह फिल्म.
फिल्म ने किया था छप्पर फाड़ कलेक्शन
साल 2007 में आई हॉलीवुड हॉरर फिल्म 'पैरानॉर्मल एक्टिविटी' ने सिनेमाघरों में दर्शकों के पसीने छुड़ा दिए थे. 'पैरानॉर्मल एक्टिविटी' को ओरेन पेली ने डायरेक्ट किया था. फिल्म के प्रोड्यूसर भी वही थे. ओरेन ने ही फिल्म 'पैरानॉर्मल एक्टिविटी' की डरावनी कहानी लिखी थी. हॉरर कैटगरी में इस फिल्म को सबसे डरावनी फिल्मों की लिस्ट में रखा जाता है. 'पैरानॉर्मल एक्टिविटी' की सुपर सक्सेस के बाद से साल 2021 तक इसके 6 सीक्वल बन चुके हैं. 'पैरानॉर्मल एक्टिविटी' ने बॉक्स ऑफिस पर 800 करोड़ रुपये का मोटा बिजनेस किया था.
क्या है फिल्म की कहानी?
'पैरानॉर्मल एक्टिविटी' को सिर्फ चार एक्टर्स के बीच फिल्माया गया है. इस फिल्म को शूट करने के लिए हैंडहोल्ड और सीसीटीवी कैमरा की मदद ली गई थी. ऐसा फिल्म का कम बजट होने के चलते किया गया था. 'पैरानॉर्मल एक्टिविटी' की कहानी की बात करें तो यह एक कपल के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने ही घर में डरावनी और खौफनाक चीजों को महसूस करते हैं. घर में क्या हो रहा है, यह जानने के लिए कपल घर के कोने-कोने में सीसीटीवी लगा देता है.
7 हजार करोड़ रु. से ज्यादा की कमाई
गौरतलब है कि 'पैरानॉर्मल एक्टिविटी' और इसके 6 सीक्वल ने मिलकर 7,320 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. सिनेमा के इतिहास में आज तक कोई फिल्म अपने सीक्वल से इतना नहीं कमा पाई है. बता दें, 'पैरानॉर्मल एक्टिविटी' का दूसरा पार्ट 2010, तीसरा 2012, चौथा 2014, पांचवां 2015 और छठा साल 2021 में आया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं