जाह्नवी कपूर ने आज पिलेट्स सेशन की कुछ फोटो शेयर की हैं. फोटो और वीडियो में जान्हवी कपूर वर्कआउट करते हुए देखा जा सकता है. फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है - कभी-कभी जब मैं सो जाती हूं, तब भी मैं @namratapurohit को सपने में यह कहते हुए सुनती हूं कि "धीमी गति से जाओ." इस पर नम्रता ने कमेंट किया है, हाहा. माइंड और बॉडी का कनेक्शन. आखिर आप समझ गईं कि धीमी गति कितना प्रभावी है.
कभी-कभी सारा अली खान अपने वर्कआउट सेशन के दौरान जान्हवी कपूर के साथ होती हैं. नम्रता पुरोहित के मार्गदर्शन में एक फिटनेस पर काम कर रही सारा अली खान ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, "फ्लो के साथ जाओ, स्थिर और धीमा, किक हाई-स्क्वाट लो.
वर्कफ्रंट की बात करें तो जान्हवी कपूर की फिल्म की लाइन-अप फिल्मों में कॉमेडी फिल्म दोस्ताना 2 है. वह गुड लक जेरी और मिली में भी नजर आएंगी. एक्ट्रेस हाल ही में हॉरर कॉमेडी फिल्म रूही में राजकुमार राव और वरुण शर्मा के साथ नजर आई थीं. ईशान खट्टर के साथ 2018 की फिल्म धड़क से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस ने नेटफ्लिक्स की घोस्ट स्टोरीज और गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल जैसी फिल्मों में भी काम किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं