विज्ञापन
This Article is From Jan 27, 2024

ये लड़की है पांचों बड़ी फिल्म इंडस्ट्री में फिल्मफेयर जीतने वाली अकेली पैन इंडिया एक्ट्रेस, हिंदी फिल्म में एंट्री करते ही बन गई सुपरस्टार...पहचाना क्या?

फोटो में दिख रही ये लड़की अकेली पैन इंडिया एक्ट्रेस थी, जिसने पांचों बड़ी फिल्म इंडस्ट्री में फिल्मफेयर का अवार्ड जीता था. और जब इनकी एंट्री हिंदी फिल्मों में हुई तो यहां के लोगों को भी अपना दीवाना बना दिया.

ये लड़की है पांचों बड़ी फिल्म इंडस्ट्री में फिल्मफेयर जीतने वाली अकेली पैन इंडिया एक्ट्रेस, हिंदी फिल्म में एंट्री करते ही बन गई  सुपरस्टार...पहचाना क्या?
बॉलीवुड की बड़ी स्टार रह चुकी है ये एक्ट्रेस
नई दिल्ली:

पैन इंडिया शब्द इन दिनों खूब प्रचलन में हैं. साउथ के जो सितारे बॉलीवुड में भी हिट हैं उन्हें अब पैन इंडिया स्टार कहा जाने लगा है. हालांकि साउथ के सितारे इससे पहले भी बॉलीवुड का रुख करते रहे हैं और यहां खूब पसंद भी किए गए हैं. ऐसे सितारों में रजनीकांत, कमल हासन, श्रीदेवी और वैजयंती माला जैसे स्टार्स शामिल हैं. जिनकी पहचान इस राज्य से उस राज्य तक है. लेकिन ये सब मिलकर भी उस एक एक्ट्रेस की बराबरी नहीं कर सकते. ये एक्ट्रेस हैं लक्ष्मी. जिन्होंने अपनी पहली ही हिंदी फिल्म से दर्शकों को मदहोश कर दिया था. उनके पैन इंडिया अचीवमेंट का मुकाबला अब तक कोई सितारा नहीं कर सका है.

ये है पैन इंडिया अचीवमेंट

लक्ष्मी फिल्म इंड्स्ट्री के उन सितारों में से एक हैं जो न सिर्फ साउथ की तमाम भाषाओं में हिट हैं बल्कि हिंदी फिल्म में भी उनका नाम जाना माना है. लक्ष्मी ने तमिल, मलयालम, कन्नड़ और तेलुगू फिल्म में बहुत नाम कमाया. हिंदी फिल्मों में उन्होंने कदम रखा तो जूली नाम के साथ पूरे बॉक्स ऑफिस पर कहर ही ढा दिया. वो ऐसी एकमात्र एक्ट्रेस हैं जिन्हें साउथ की चारों भाषाओं की फिल्मों के लिए फिल्म फेयर अवॉर्ड मिला. इसके अलावा हिंदी फिल्म के लिए भी उन्होंने फिल्म फेयर जीता. इस तरह अलग अलग भाषाओं में पांच फिल्म फेयर अवॉर्ड हासिल करने वाली वो एकमात्र एक्ट्रेस बन चुकी हैं. फिल्म फेयर के अलावा वो निरंगलिल सिला मणिथर्गल नाम की तमिल फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड भी जीत चुकी हैं.

अब भी एक्टिव हैं लक्ष्मी

लक्ष्मी का फिल्मी सफर बहुत कम उम्र से शुरू हो गया था. उन्होंने नौ साल की उम्र में पहली बार फिल्मी पर्दे पर काम किया. इस फिल्म का नाम था श्री वल्ली, जो साल 1961 में रिलीज हुई थी. बतौर हीरोइन उन्होंने सोलह साल की उम्र में तमिल फिल्म जीवनमसम में काम किया. इसके बाद उन्होंने कन्नड़, तेलुगू और मलयालम फिल्में भी कीं. साल 1975 में वो जूली फिल्म के जरिए पहली बार हिंदी रजत पटल पर नजर आईं. ये उन्हीं की मलयालम फिल्म चट्टाक्करी की हिंदी रीमेक मूवी थी. लक्ष्मी अब भी फिल्मों में एक्टिव हैं. साल 2021 में वो ओह बेबी नाम की तेलुगू फिल्म में दिखीं और साल 2022 में कन्नड़ फिल्म त्रिकोण में नजर आई थीं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com