फिल्मी घराने के बच्चे फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखते हैं तो उन पर और उन्हें ब्रेक देने वालों पर नेपोटिज्म का इल्जाम लगता है. लेकिन एक बड़े फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखने के बावजूद इस बच्ची के लिए फिल्मी सफर बहुत आसान नहीं रहा. फिल्मों में कदम रखा तो पहले अपने परिवार से विरासत में मिले एक्टिंग टैलेंट को साबित करने का प्रेशर रहा. थोड़ी पहचान मिली तो ये कह कर मजाक उड़ता रहा कि चेहरा लड़कों सरीखा है. लेकिन इस हीरोइन ने हार नहीं मानी और कामयाबी हासिल करके ही रहीं. ये बच्ची कोई और नहीं कपूर खानदान की बिटिया करिश्मा कपूर हैं.
गोविंदा ने की थी भविष्यवाणी
करिश्मा कपूर ने फिल्मी सफर शुरू किया तब उन्हें लेडी रणधीर कपूर कह कर चिढ़ाया जाने लगा. लेकिन एक हीरो थे जिन्हें उनकी काबिलियत पर पूरा भरोसा था. ये हीरो थे गोविंदा. जिन्हें करिश्मा कपूर को देखकर ही ये अंदाजा हो गया था कि वो खासी पॉपुलेरिटी हासिल करेंगी और टॉप की हीरोइन बनेंगी. गोविंदा की ये बात सच भी साबित हुई और करिश्मा कपूर को कामयाबी भी मिली. इत्तेफाक देखिए कि करिश्मा कपूर को कामयाबी भी गोविंदा की फिल्मों के साथ ही ज्यादा मिली. करियर की पीक पर वो शायद कुछ और दिन काबिज रहती लेकिन कुछ गलत फिल्मों के चुनाव ने उन्हें ढलान पर ला दिया. वो एक के बाद एक ऐसी फिल्में चुनती चली गईं जो फ्लॉप साबित हुईं. जिसका असर उनके करियर पर पड़ा.
शादी के बाद टूटा दिल
करिश्मा कपूर का करियर चंद फिल्मों के अलावा शानदार ही रहा. लेकिन शादी से वो खुशी नहीं मिली जिसकी उन्हें दरकार थी. उन्होंने संजय कपूर नाम के बिजनेसमैन से शादी की थी. लेकिन कहा जाता है कि शादी के कुछ ही दिन बाद दोनों के रिश्ते में कड़वाहट आ गई. करिश्मा कपूर के हवाले से उन पर मारपीट करने तक के इल्जाम लगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक करिश्मा कपूर ने उन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया और केस भी दर्ज करवाया था. जिसके बाद दोनों का तलाक हुआ. अब करिश्मा कपूर फिर से सिंगल हैं उनके दो बच्चे भी हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं