इस फोटो में बॉलीवुड के भारत कुमार और गोलू गवाह एक मशहूर क्रिकेटर के साथ नजर आ रहे हैं. क्या आप उन्हें पहचान पा रहे हैं. अगर नहीं तो पूरा कहानी हम आपको बताए देते हैं. भारत कुमार यानी मनोज कुमार. मनोज कुमार को क्रांति, उपकार, पूरब और पश्चिम और रोटी कपड़ा और मकान जैसी फिल्मों के लिए पहचाना जाता है. इन फिल्मों ने ना सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की बल्कि इन फिल्मों के विषय भी काफी मजबूत थे और फैन्स के दिलों में जगह बनाई थी. वहीं बॉलीवुड के गोलू गवाह यानी प्राण. प्राण ने विश्वनाथ में गोलू गवाह, जंजीर में शेर खान, जिस देश में गंगा बहती है में राका जैसे किरदार निभाए. प्राण तो ऐसे एक्टर रहे हैं जिनको एक समय में हीरो से ज्यादा फीस मिला करती थी. लेकिन जानते है इन दो दिग्गजों के साथ एक मशहूर क्रिकेट नजर आ रहे हैं. क्या आप उन्हें पहचान पाए?
लीजिए हम आपको बताए देते हैं कि इस फोटो में मशहूर एक्टर मनोज कुमार और प्राण के साथ कोई और नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी कपिल देव हैं. लेकिन आप जानते हैं कपिल देव प्राण की काफी इज्जत करते थे. बॉलीवुड का ये सबसे खतरनाक विलेन क्रिकेटर कपिल देव की जिंदगी के सबसे बड़े हीरो बनकर बन गए थे.
Legendary trio. #Pran, #KapilDev and #ManojKumar. pic.twitter.com/93GI1IyY6d
— Bollywoodirect (@Bollywoodirect) May 26, 2024
ये बात 1979-80 की है. कपिल देव भारतीय क्रिकेट की दुनिया में तेज गेंदबाज के रूप में पहचान बना चुके थे. लेकिन उसी दौरान उन्हें नी इंजरी का सामना करना पड़ा. उस समय भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इतना अमीर नहीं हुआ करता था. तो ऐसे में कपिल देव की सर्जरी के लिए पैसा जुटाने की समस्या सामने. आई उस समय बॉलीवुड के विलेन प्राण हीरो बनकर सामने आए और उन्होंने सर्जरी का सारा खर्च उठाने का फैसला कर लिया.
प्राइम की इस मदद करने पर कपिल देव ने उन्हें पिता तुल्य बताया था. प्राण ने कपिल देव से कहा था कि अगर तुम्हें कोई समस्या है तो जाओ और उसका इलाज करवाओ. खर्च की परवाह मत करो मैं सब देख लूंगा. इसके बाद कपिल देव ने इंग्लैंड में सर्जरी करवाई थी. हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, कपिल देव ने उस समय कपिल देव ने कहा था कि अगर मेरा बेटा हुआ तो उसका नाम प्राण ही रखूंगा. तो कुछ इस तरह के थे बॉलीवुड के मशहूर विलेन प्राण.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं