'आशिकी' की वो मासूम सी एक्ट्रेस याद है. वही जिसने अपनी पहली ही फिल्म से ऐसा धमाल मचाया कि लोग उसके दीवाने हो गए. अनु ने ना केवल फिल्मों में काम किया बल्कि मॉडलिंग भी की. उनकी शानदार फिल्मों में आशिकी, खल नायिका, द क्लाउड डोर और थिरुदा थिरुदा शामिल हैं. दिल्ली में पली बढ़ीं अनु को अपने स्कूल के दिनों से ही एक्टिंग का शौक था. अनु ने आठवीं में पढ़ते हुए ही एक थियेटर ग्रुप जॉइन कर लिया था. जल्द ही उन्होंने डायरेक्शन के साथ साथ राइटिंग भी शुरू की. उनकी पढ़ाई लिखाई की बात करें तो अनु ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से सोशियॉलिजी में डिग्री हासिल की और इसमें भी वो गोल्ड मेडल लेकर निकलीं.
एक्ट्रेस से पहले बनीं वीजे
शुरुआत में मॉडलिंग करने के कुछ दिन बाद अनु वीडियो जॉकी बन गईं. इसके बाद वो 1988 में डीडी के शो 'इसी बहाने' में नजर आईं. इसके बाद 1990 में अनु को आशिकी ऑफर हुई. उस वक्त शायद वो खुद भी नहीं जानती होंगी कि उनकी ये फिल्म इतनी जबरदस्त हिट जाएगी. इस फिल्म के गानों से लेकर लीड स्टार के लु्क्स तक सब कुछ ट्रेंड बन गया. खासतौर से राहुल रॉल का हेयरस्टाइल तो उस वक्त का सबसे लेटेस्ट और टॉप मोस्ट लाइक्ड स्टाइल था.
1999 में एक एक्सिडेंट ने बदल दी जिंदगी
साल 1997 में अनु ने कर्मयोगी के तौर पर बिहार स्कूल ऑफ योग जॉइन किया. 1999 में वो अपना सामान लेने मुंबई लौटीं लेकिन अपने योग स्कूल की जगह पहुंची अस्पताल. एक एक्सिडेंट में वो बुरी तरह घायल हो गईं. उनकी हालत बेहद क्रिटिकल थी करीब 29 दिन तक वह कोमा में रहीं. इतना ही नहीं उनकी याददाश्त भी चली गई थी. उन्हें अपनी पिछली जिंदगी का कुछ भी याद नहीं था. 2001 के बाद वो मॉन्क बन गईं. अनु अब मुंबई में रहती हैं और सिंगल हैं. योग करती हैं और फिटनेस का ध्यान रखती हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं