अब तक आपने सुना था कि सुपरस्टार थलाइवा रजनीकांत और बॉलीवुड के सुपरस्टार किंग खान फीस के मामले में सबसे आगे हैं. लेकिन अब तस्वीर में दिख रहे इस बच्चे ने उन्हें फीस के मामले में काफी पीछे छोड़ दिया है. हालांकि निराश होने की बात यह है कि जिस फिल्म के लिए उन्होंने फीस बढ़ाई है वह उनके करियर की आखिरी फिल्म होगी, जिसका हाल ही में ऐलान किया गया है. अब भी नहीं पहचाना की यह शख्स कौन हैं तो बता दें कि यह बच्चा और कोई नहीं तलपती विजय हैं, जो करियर की आखिरी फिल्म करने वाले हैं.
खबरों के अनुसार, तलपती 69 के लिए विजय ने 275 करोड़ की फीस ली है. जबकि शाहरुख खान 250 करोड़ की फीस ले चुके हैं. वहीं सुपरस्टार रजनीकांत 150 से 200 करोड़ के बीच रकम एक फिल्म के लिए वसूलते हैं. हाल ही में तलपती की फिल्म का अनाउंसमेंट किया गया था, जिसे अभी के लिए तलपती 69 कहा जा रहा है. वहीं इस फुल कमर्शियल एंटरटेनर फिल्म का निर्देशन डायरेक्टर एच विनोथ करेंगे, जिसका एक केवीएन प्रोडक्शन्स द्वारा दमदार पोस्ट भी शेयर किया गया था.
Apna time na.. Vanganna vanakkamna!!! 3 hours left for #Thalapathy69 Project announcement 🔥#Thalapathy @actorvijay #Thalapathy69ByKVNProductions #Thalapathy69Day pic.twitter.com/AadbuZheTD
— KVN Productions (@KvnProductions) September 14, 2024
जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि तलपती विजय ने अपनी एक राजनीतिक पार्टी बनाई है, जिसका नाम तमिलगा, वेट्टरी काजागम रखा है. वहीं इसके बाद वह राजनीतिक की दुनिया में कदम रखेंगे, जिसके चलते यह उनकी आखिरी फिल्म कही जा रही है.
We are beyond proud & excited to announce that our first Tamil film is #Thalapathy69, directed by the visionary #HVinoth, with music by the sensational Rockstar @anirudhofficial 🔥
— KVN Productions (@KvnProductions) September 14, 2024
Super happy to collaborate with the one and only #Thalapathy @actorvijay ♥️
The torch bearer of… pic.twitter.com/Q2lEq7Lhfa
लेटेस्ट रिलीज की बात करें तो 5 सितंबर 2024 को तलपती विजय की गोट यानी द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, जिसका बजट 300 से 400 करोड़ के बीच बताया जा रहा है. जबकि केवल10 दिनों में फिल्म ने 350 करोड़ की कमाई हासिल कर ली है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं