विज्ञापन
This Article is From Mar 23, 2025

ये है BOLLYWOOD का बिगेस्ट फ्लॉप हीरो, 33 साल के करियर में नहीं दे पाया एक भी हिट, स्टार किड्स की रेस में रहा सबसे लास्ट

फोटो में दिख रहे इस बच्चे को अगर सबसे बड़ा फ्लॉप हीरो कहेंगे तो गलत नहीं होगा. इसके पिता टॉप डायरेक्टर थे. ये 33 सालों से इंडस्ट्री में है, लेकिन अब तक एक भी हिट नहीं दे पाया है.

ये है BOLLYWOOD का बिगेस्ट फ्लॉप हीरो, 33 साल के करियर में नहीं दे पाया एक भी हिट, स्टार किड्स की रेस में रहा सबसे लास्ट
33 साल में इस हीरो ने नहीं दी है एक भी हिट फिल्म
नई दिल्ली:

अरमान कोहली का परिवार फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा हुआ था. उनके पिता, राजकुमार कोहली, एक मशहूर फिल्म निर्माता और निर्देशक थे, जबकि उनकी मां निशी भी एक एक्ट्रेस थीं. अरमान ने अपनी पढ़ाई चेंबूर से की, लेकिन 9वीं के बाद उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी और फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा. उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्मों में काम करना शुरू किया, जैसे 'बदले की आग' (1982) और 'राज तिलक' (1984). लेकिन उनके लिए असली मौका 1992 में आया, जब उन्होंने अपने पिता की फिल्म 'विरोधी' से बतौर मुख्य अभिनेता डेब्यू किया. हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही.

बिग बॉस में आए नजर 

अरमान ने कई फिल्मों में काम किया, जिनमें 'दुश्मन जमाना' (1992), 'अनाम' (1993) और 'कहर' (1997) शामिल थीं, लेकिन इनमें से कोई भी फिल्म सफल नहीं हो पाई. 2002 में आई मल्टीस्टारर फिल्म 'जानी दुश्मन: एक अनोखी कहानी' में भी उनका रोल उतना प्रभावी साबित नहीं हुआ. हालांकि, 2013 में 'बिग बॉस 7' में हिस्सा लेने से उन्हें कुछ पॉपुलैरिटी मिली, लेकिन फिर भी उनका फिल्मी करियर बहुत आगे नहीं बढ़ पाया.

विवादों में रही पर्सनल लाइफ 

अरमान की पर्सनल लाइफ भी विवादों से बची नहीं रही. 'बिग बॉस' के दौरान उन पर सोफिया हयात के साथ मारपीट का आरोप लगा, जिसके कारण उन्हें गिरफ्तार भी किया गया. इसके बाद, 2021 में उन्हें ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा गिरफ्तार किया गया, जिसने उनकी छवि को और भी नुकसान पहुंचाया. इन विवादों ने उनके करियर को काफी प्रभावित किया, और वे फिल्म इंडस्ट्री से दूर हो गए. 

इतनी है नेट वर्थ

2023 में अरमान कोहली एक बार फिर चर्चा में आए जब उनके पिता राजकुमार कोहली का निधन हुआ. आज उनकी कुल संपत्ति 5 से 10 करोड़ रुपये के बीच बताई जाती है. अरमान का करियर भले ही सफल नहीं रहा, लेकिन उन्होंने हमेशा अपनी पहचान फिल्म इंडस्ट्री से जोड़े रखने की कोशिश की. हालांकि, अब वह लगभग गायब से हो चुके हैं और उनकी पिछली फिल्मों को लेकर आज भी लोग आश्चर्यचकित रहते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com