विज्ञापन
This Article is From Jul 20, 2023

शाहरुख खान की जवान से जुड़ा रिवील हो गया बड़ा सीक्रेट, पहली बार ये काम करेगा पठान

शाहरुख खान का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे पॉपुलर रेट्रो गीत 'बेकरार करके' पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. इस गाने से जुड़ा एक बड़ा सीक्रेट रिवील हो गया है.

शाहरुख खान की जवान से जुड़ा रिवील हो गया बड़ा सीक्रेट, पहली बार ये काम करेगा पठान
शाहरुख खान की जवान से जुड़ा रिवील हो गया ये बड़ा सीक्रेट
नई दिल्ली:

शाहरुख खान का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पॉपुलर रेट्रो गीत 'बेकरार करके' पर अपने फेवरेट एक्टर को डांस करते देखना फैन्स के लिए एक सरप्राइज है. वीडियो में शाहरुख अपने बॉल्ड लुक में पूरे जोश के साथ डांस स्टेप्स करते नजर आ रहे हैं, जो उनके किरदार और भी दिलचस्प बनाता है. अब एक सोर्स से खबर आ रही है शाहरुख खान ही थे जिन्होंने बैकग्राउंड में बज रहे 'बेकरार करके' गाने  के साथ इस खास सीक्वेंस में डांस करने का आइडिया लोगों के सामने रखा. यही नहीं, उन्होंने इसके लिए डांस स्टेप्स की कोरियोग्राफी का जिम्मा भी खुद उठाया, जिसने पूरी तरह से इस सीन को बदल दिया और एंटरटेनिंग बना दिया.

अब शाहरुख खान द्वारा तैयार किए गए इम्प्रोवाइज्ड डांस मूव्स दर्शकों के बीच छा गए हैं. जी हां, किंग खान के ये डांस स्टेप्स सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं और इंटरनेट पर मीम्स बन रहे हैं. कह सकते हैं कि बहुमुखी प्रतिभा के प्रतीक शाहरुख खान ने एक बार फिर अपने फैन्स को चौंका दिया है. सुपरस्टार ने न केवल अपने अभिनय कौशल का प्रदर्शन किया है, बल्कि एक आकर्षक सीक्वेंस के लिए अपने स्टेप्स कोरियोग्राफ करके अपने डांसिंग स्किल्स भी शोकेस किए हैं.

जवान के एक्शन से भरपूर प्रीव्यू ने फिल्म की प्रत्याशा को अगले स्तर पर पहुंचा दिया है और अपने बड़े पैमाने से दर्शकों को दीवाना कर दिया है. जवान की इस झलक ने एक असाधारण सिनेमाई अनुभव का वादा किया है. एक्शन और इमोशन्स के एक परफेक्ट मेल के साथ जवान का प्रीव्यू धमाकेदार सीन्स और एक शानदार पैमाने को प्रदर्शित करता है, जो दर्शकों को और अधिक चाहने पर मजबूर कर देता है. प्रीव्यू का हर फ्रेम ध्यान खींचने वाला है और जवान की दुनिया की झलक पेश करता है.

मनीषा कोइराला, उर्वशी रौतेला और पलक तिवारी एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com