
बॉलीवुड में एक्ट्रेस बनने का सपना देखने वाला हर इंसान अपनी पहली ही फिल्म या टीवी शो से रातोंरात मशहूर हो जाने का सपना देखता है. अहान पांडे ने आखिरकार "सैय्यारा" के साथ अपने इस सपने को साकार कर लिया है, क्योंकि इस फिल्म ने सिनेमाघरों में शानदार शुरुआत की है. मंगलवार (22 जुलाई) को अहान की मां डीन पांडे ने उनके बचपन की तस्वीरें पोस्ट कीं और साथ में एक इमोशनल मैसेज भी दिया.
डीन ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने मैसेज की शुरुआत अहान को एक ऐसे बच्चे के तौर पर बताते हुए की जिसके हमेशा बड़े सपने होते थे. उन्होंने लिखा, "जब तुम छोटे थे, तब तुम हमेशा तारों की ओर देखते थे. मुझे कभी पता नहीं क्यों? क्रिकेट खेलते थे, अपनी बड़ी बाल्टी में बबल बाथ लेना पसंद करते थे और मुझे किस करते थे, नामदेव पंडितजी से बहुत प्यार करते थे. पूजा की अग्नि में लकड़ियां और घी डालने के लिए तुम खूब मेहनत करते थे. अपनी दादी को प्रसाद खिलाना तुम्हें बहुत पसंद था. तुम समय से पहले, 40 दिन पहले पैदा हुए थे और इतने लंबे समय तक बहुत छोटे थे लेकिन इतनी जल्दी एक प्यारे बच्चे में बदल गए."
डीन पांडे ने फिर अहान पांडे के अपने दादा-दादी के प्रति प्यार के बारे में बताया. उन्होंने कहा, "तुम्हें अपने परदादा की गोद में रहना बहुत अच्छा लगता था, जिन्होंने 100 साल पूरे कर लिए. तुम अपने दादा-दादी से बहुत प्यार करते थे और हमेशा अपना सब कुछ अपने दोस्तों को देते थे. तुम अब भी करते हो. मेरे प्यारे बेटे, तुम्हारे दादा-दादी और परदादा-परदादी तुम्हें ऊपर से आशीर्वाद दे रहे हैं. तुम्हारी सादगी और विनम्रता इतनी छोटी उम्र से ही तुम्हारे साथ रही है और बुजुर्गों के प्रति तुम्हारा सम्मान भी. दुनिया चाहे जो भी करे, हमेशा ऐसे ही रहो. अच्छा हो या बुरा, उतार-चढ़ाव हो, जमीन से जुड़े रहो और दयालु रहो. भगवान तुम्हारा भला करे, मेरे बेटे. हम तुम्हारे लिए बहुत खुशकिस्मत हैं. चमकते रहो और हमेशा अपनी रोशनी सभी के साथ बांटो."
मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी और अक्षय विधानी की प्रोड्यूस की गई सैयारा ने पहले वीकएंड में अपनी कमाई से सभी उम्मीदों को पार कर लिया है और इसने इसके लीड एक्टर्स को उनके बॉलीवुड सफर की एक बेहतरीन शुरुआत दी है.
कैसे मिली सैयारा ?
बताया जा रहा है कि सैयारा के लिए अहान पांडे का ऑडिशन रिजेक्ट हो गया था. लेकिन जब मोहित सूरी ने एक दिन अचानक अहान को बार में मस्ती से डांस करते देखा तो वे समझ गए कि उनकी फिल्म का कृष कपूर अहान पांडे ही हो सकता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं