Neru Box Office Collection Day 20: साल 2023 के आखिरी महीने यानी दिसंबर में एनिमल के बाद डंकी और सालार की गूंज हर तरफ देखने को मिली. जहां फिल्म की कहानी का जिक्र हर तरफ था. वहीं बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के चलते फिल्म सुर्खियों में थीं. लेकिन इन दो फिल्मों के शोर में एक फिल्म ऐसी थी, जिसका हीरो 63 साल का था. जी हां हम बात कर रहे हैं साउथ एक्टर मोहनलाल की, जिनकी साल में 2023 में कई फिल्मों की चर्चा हुई, जिसमें जेलर का नाम सबसे पहले लिया जाता है. लेकिन उनकी एक ऐसी फिल्म है, जिसकी बॉक्स ऑफिस पर गूंज ने सभी को हैरान कर दिया.
हम बात कर रहे हैं 21 दिसंबर 2023 को रिलीज हुई कोर्टरूम ड्रामा नेरू की. इस मलयालम फिल्म को जीतू जोसेफ ने डायरेक्ट किया. जबकि मोहनलाल के साथ शांति मायादेवी, अनस्वरा अहम किरदार में नजर आईं.
बजट की बात करें तो कहा जा रहा है कि फिल्म केवल 12 करोड़ के आम बजट में बनी थी. वहीं बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो यह 81 करोड़ की कमाई वर्ल्डवाइड कर चुकी है. जबकि 42.3 करोड़ की कमाई भारत में हासिल की है. इसके चलते नेरू ने बजट से सात गुना ज्यादा कमाई अपने नाम करते हुए ब्लॉकबस्टर साबित हुई है.
बता दें, मोहनलाल अपनी अलग अलग रोल वाली फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. दृष्यम और लुसिफर जैसी उनकी फिल्मों ने फैंस का दिल जीत लिया है. जबकि जेलर में उनकी भूमिका को दर्शकों का खूब प्यार मिला, जिसके चलते फिल्म की कमाई भी खूब हुई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं