विज्ञापन
This Article is From Apr 28, 2025

इन दो सुपरस्टार्स की दोस्ती थी मिसाल, एक ही समय में डिवोर्स लिया और एक ही तारीख पर छोड़ी दुनिया

विनोद खन्ना और फिरोज खान दोनों ही अपने दौर के हैंडसम हंक कहे जाते थे. इन्होंने कई फिल्मों में साथ काम किया और इनकी निजी जिंदगी में भी कई संयोग रहे.

इन दो सुपरस्टार्स की दोस्ती थी मिसाल, एक ही समय में डिवोर्स लिया और एक ही तारीख पर छोड़ी दुनिया
इन दो सुपरस्टार्स की दोस्ती थी मिसाल, एक ही समय में डिवोर्स लिया

बॉलीवुड में दोस्ती यारी बहुत मायने रखती है.यहां किस्मत और मेहनत के साथ साथ अच्छा दोस्त होना भी जरूरी माना जाता है. कई सुपरस्टार ऐसे रहे जिन्होंने इंडस्ट्री में नाम कमाया. कुछ सितारों ने नाम के साथ साथ पैसा और शोहरत भी कमाई. वहीं कुछ स्टार दोस्ती के मामले में काफी लकी रहे और उनकी दोस्ती दुनिया के लिए मिसाल बनी. ऐसे ही दो सुपरस्टार का जिक्र होता है जिनकी दोस्ती के चर्चे रील और रियल लाइफ में रहे. ये दोनों स्टार फिल्म में भी साथ नजर आए और इनकी मौत भी एक ही डेट को हुई. खास बात ये रही कि इनकी जिंदगी में डिवोर्स जैसी चीज भी एक साथ ही आई. चलिए आपको इनके बारे में बताते हैं.

इन फिल्मों में साथ में किया काम

जी हां बात हो रही है बॉलीवुड में हैंडसम हंक कहे जाने वाले विनोद खन्ना और फिरोज खान की. दोनों रियल लाइफ में काफी अच्छे दोस्त थे. इन दोनों ने कु्र्बानी, शंकर शंभू और दयावान जैसी फिल्मों में साथ काम भी किया. देखा जाए तो दोनों ही एक दूसरे के जिगरी यार कहलाते थे. कुर्बानी में दोनो ने जबरदस्त एक्टिंग के जरिए लोगों को हैरान कर डाला था. इन दोनो की दोस्ती तो अटूट रही, लेकिन साथ ही साथ इनकी जिंदगी में कुछ खास चीजें एक साथ हुई. इसमें तलाक जैसी बात का जिक्र उठता है. कहा जाता है कि 1985 में विनोद खन्ना ने अपनी पत्नी गीतांजलि से डिवोर्स लिया, उसी साल फिरोज खान ने अपनी पत्नी सुंदरी को तलाक दिया और नई जिंदगी की शुरुआत की.

एक ही तारीख पर कहा अलविदा

इन दोनों की दोस्ती शायद खुदा की देन थी, इसलिए इन दोनों की मौत की तारीख को लेकर भी अजीब संयोग रहा. दोनों एक्टरों की मौत एक ही डेट को हुई, हालांकि साल अलग अलग थे. 27 अप्रैल 2009 को फिरोज खान ने अंतिम सांस ली,  वहीं इसी डेट यानी 27 अप्रैल 2017 को विनोद खन्ना ने भी कैंसर जैसी बीमारी के चलते दम तोड़ दिया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com