विज्ञापन
This Article is From Aug 21, 2022

सितंबर में ये बड़ी फिल्में हो रही है रिलीज, जल्द खत्म होता दर्शकों का इंतजार

अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र लंबे इंतजार के बाद इसी महीने रिलीज होने जा रही हैं. इसके अलावा भी कई बड़ी फिल्म सितंबर में रिलीज के लिए तैयार हैं. इनमें कुछ फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होगी तो वहीं कुछ ओटीटी प्लेटफार्म पर दिखाई जाएंगी.

सितंबर में ये बड़ी फिल्में हो रही है रिलीज, जल्द खत्म होता दर्शकों का इंतजार
सितंबर में ये फिल्में होंगी रिलीज
नई दिल्ली:

आप धमाकेदार बॉलीवुड फिल्में देखने का इंतजार कर रहे हैं तो सितंबर का महीना आपके लिए हैं. अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र लंबे इंतजार के बाद सितंबर महीने में रिलीज होने जा रही हैं. इसके अलावा भी कई बड़ी फिल्म सितंबर में रिलीज के लिए तैयार हैं. इनमें कुछ फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होगी तो वहीं कुछ ओटीटी प्लेटफार्म पर दिखाई जाएंगी. आइए सितंबर 2022 में रिलीज होने जा रही फिल्मों की लिस्ट पर नजर डालते हैं

ब्रह्मास्त्र (9 सितंबर 2022)

इस फिल्म का नायक शिव अग्नि के तत्व और ब्रह्मास्त्र को जगाने की क्षमता के लिए आत्मीयता की खोज करता है, जो पूरे ब्रह्मांड, सभी जीवन और सृष्टि को मिटा देने की क्षमता वाला एक पौराणिक हथियार है. फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में हैं, इसके अलावा अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय भी फिल्म में नजर आएंगे.

विक्रम वेधा (30 सितंबर 2022)

एक्शन थ्रिलर फिल्म विक्रम वेधा भी सितंबर में रिलीज होने जा रही हैं. ये 2017 की तमिल फिल्म का रीमेक है, जिसे YNOT स्टूडियो, प्लान सी स्टूडियो, टी-सीरीज़ फिल्म्स और रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित किया गया था. इस फिल्म में नजर आने वाले हैं ऋतिक रोशन और सैफ अली खान. यह अपने कलाकारों के कारण सितंबर 2022 में रिलीज होने वाली बहुप्रतीक्षित बॉलीवुड फिल्मों में से एक है.

 बबली बाउंसर (23 सितंबर 2022)

मधुर भंडारकर द्वारा निर्देशित और तमन्ना भाटिया अभिनीत फिल्म "बबली बाउंसर" का 23 सितंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर डिजिटल प्रीमियर होगा. फिल्म में तमन्ना और अभिषेक बजाज मुख्य भूमिका में होंगे.

सिया (16 सितंबर 2022)

ड्रामा फिल्म सिया एक छोटे शहर की लड़की की कहानी है जो न्याय के लिए लड़ने का विकल्प चुनती है और सभी बाधाओं के बावजूद दमनकारी पितृसत्तात्मक समाज के खिलाफ एक आंदोलन शुरू करती है. इस सिनेमाई अनुभव को जीवंत करने के लिए, प्रोडक्शन कंपनी ने युवा कलाकारों का चयन किया है. सिया के मुख्य किरदार को पूजा पांडे निभा रही हैं.

धोखा (23 सितंबर 2022)

फिल्म एक निश्चित क्षेत्र में अपराध के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे एक ऐसे व्यक्ति द्वारा निपटाया जाता है जो सच्चाई का पता लगाने के लिए निकल पड़ता है. केवल एक ही सवाल रह जाता है - क्या वह इसे ढूंढेगा? इसमें आर माधवन, खुशाली कुमार, दर्शन कुमार और अपारशक्ति खुराना मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली का दिखा खास अंदाज, दोनों स्कूटी पर जाते हुए दिखे

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
September 2022 Bollywood Releases, Movies Going To Release In September, सितंबर में रिलीज होने जा रही बॉलीवुड फिल्में, Vikram Vedha, Brahmastra
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com