विज्ञापन
This Article is From Feb 26, 2022

यूक्रेन में शूट हो चुकी हैं Bollywood की ये बड़े बजट की फिल्में, सलमान खान से लेकर आलिया भट्ट तक का नाम है शामिल 

आपको बता दें कि ऐसी कई बॉलीवुड की फिल्में हैं. जो यूक्रेन में शूट की गई हैं. किसी भी फिल्म के शूट के लिए यूक्रेन को सबसे खूबसूरत लोकेशन में से एक माना जाता है.

यूक्रेन में शूट हो चुकी हैं Bollywood की ये बड़े बजट की फिल्में, सलमान खान से लेकर आलिया भट्ट तक का नाम है शामिल 
यूक्रेन में शूट हो चुकी हैं Bollywood की ये बड़े बजट की फिल्में
नई दिल्ली:

यूक्रेन और रूस के संबंध आपस में खराब होते जा रहे हैं. पुतिन द्वारा सैन्य अभियान की घोषणा के बाद अब कई ऐसी बातें हैं जो चिंता का विषय बन गई हैं. बता दें कि पहले दिन की जंग में 137 लोग मारे जा चुके हैं. भले ही ये जंग रूस-यूक्रेन के बीच हो, लेकिन दोनों देशों के जंग के असर ने पूरी दुनिया में हड़कंप मचा दिया है. इस जंग से आपसी संबंध ही नहीं बल्कि अर्थव्यवस्था, स्टॉक मार्केट साथ ही फिल्मी उद्योग में भी इसका गहरा असर देखने को मिलेगा. आपको बता दें कि ऐसी कई बॉलीवुड की फिल्में हैं. जो यूक्रेन में शूट की गई हैं. किसी भी फिल्म के शूट के लिए यूक्रेन को सबसे खूबसूरत लोकेशन में से एक माना जाता है. 

ये फिल्में हो चुकी हैं यूक्रेन में शूट
आरआरआर

b8voqarg

इन दिनों आलिया भट्ट लगातार अपनी फिल्मों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. बता दें कि उनकी फिल्म आरआरआर (RRR) जिसमें अजय देवगन, जूनियर एनटीआर शामिल हैं बता दें कि एसएस राजामौली की इस फिल्म की शूटिंग का पार्ट यूक्रेन भी है. 

टाइगर 3

061lelk

सलमान खान कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग में कुछ हिस्सा यूक्रेन का भी शूट किया गया है. 

32e7c97g

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत, एमी जैक्सन और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 यूक्रेन में शूट की गई है. इस फिल्म में दिखाया गया गाना उस देश के टनल ऑफ लव में फिल्माया गाया था. 

विनर

a7qdbio

तेलुगू फिल्म विनर में साई धर्म तेज के साथ ही रकुल प्रीत सिंह भी नजर आईं थीं. इस फिल्म को गोपीचंद मालिनेनी द्वारा निर्देशित की गई है. इस फिल्म के कई सीन्स यूक्रेन के कीव, ल्विव में शूट किए गए हैं. यहां तक की कई गाने भी यूक्रेन में शूट किए गए हैं. 

99  सॉन्ग

n3ov8srg

बॉलीवुड के जाने माने सिंगर एआर रहमान के द्वारा लिखा और निर्मित किया गाना सॉन्ग 99 यूक्रेन में शूट किया गया है. ये गाना एहान भट और एलिल्सी वर्गास पर फिल्माया गाया है. इतना ही नहीं इस गाने में आपको मनीषा कोइराला भी अहम किरदार में नजर आएंगी. 


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com