विज्ञापन

ओटीटी की दुनिया की वो वेब सीरीज जिसे रिलीज होते ही मिल गया अवॉर्ड, जानें इसके हीरो ने क्या चुना एक्टिंग या नौकरी?

इस साल, TVF ने सपने वर्सेज एवरीवन, वेरी पारिवारिक, पंचायत सीजन 3, कोटा फैक्ट्री सीजन 3, गुल्लक सीजन 4, और अरेंज्ड कपल जैसे शानदार शोज़ के साथ धमाल मचाया है.

ओटीटी की दुनिया की वो वेब सीरीज जिसे रिलीज होते ही मिल गया अवॉर्ड, जानें इसके हीरो ने क्या चुना एक्टिंग या नौकरी?
सपने वर्सेज एवरीवन को मिला बेस्ट ब्रांडेड प्रोग्राम
नई दिल्ली:

TVF (द वायरल फीवर) अपने दिलचस्प और सटीक कंटेंट के साथ काफी चर्चा में है. समय के साथ उन्होंने यह साबित कर दिया है कि वे दर्शकों की सही पसंद को समझते हैं जिससे वे उन कंटेंट प्रोड्यूसर्स में से एक बन गए हैं जो दर्शकों को बखूबी समझते हैं. उनके शो दुनियाभर में पसंद किए गए हैं और अब उन्होंने एशियन एकेडमी क्रिएटिव अवार्ड्स में एक बड़ी जीत हासिल की है जहां सपने वर्सेज एवरीवन को बेस्ट ब्रांडेड प्रोग्राम का अवार्ड मिला है.

जी हां TVF ने एशियन एकेडमी क्रिएटिव अवार्ड्स में एक शानदार उपलब्धि हासिल की है. सपने वर्सेज एवरीवन जो इस साल पहले रिलीज हुआ था और दर्शकों का दिल जीता. अब इस प्रेस्टिजियस इवेंट में बेस्ट ब्रांडेड प्रोग्राम का अवार्ड जीतकर चमका है. इस शो को सभी तरफ से भरपूर प्यार और तारीफ मिली है और अब इसने TVF के खाते में अपनी एक जीत से एक और बड़ी सफलता जोड़ दी है.

इस बड़ी सफलता का जश्न मनाते हुए TVF के फाउंडर अरुणाभ कुमार ने अपने सोशल मीडिया पर अवॉर्ड सेरेमनी की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जहां उन्होंने अपनी टीम के साथ यह सम्मान अपने नाम किया है. ऐसे में अपनी खुशी और आभार को व्यक्त करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है:

"अखिरकार हम जीत गए एक सबसे बड़े अवार्ड्स में से एक, जो ब्रांडेड स्टोरीटेलिंग के लिए है, @asianacademycreativeawards में हमारे शो #SapneVsEveryone के लिए और इससे भी ज्यादा गर्व है कि ये हमारे देश के लिए किया. पूरे @theviralfever टीम को बधाई, खासकर उस इंसान को @ambrishverma3011 से शुरू करते हुए.

मुझे याद है जब हम मंदिर गए थे और मैंने उनसे पूछा था कि कौन सी कहानी उनके दिल के करीब है तब उन्होंने मुझे वो कहानी सुनाई थी... गोवा में कहानी की शुरुआत से लेकर उसे एडिटिंग सूट में खून, पसीना और आंसुओं के साथ पूरी मेहनत से काम करने तक... मुझे एक ऐसे असली कहानीकार और एक्टर को देखने का मौका मिला जिन्होंने एक ऐसा शो बनाया जो अब तक हम TVF में नहीं किया. अंबी, तुम मेरे छोटे भाई जैसे हो, मैं सिर्फ भगवान का शुक्रिया अदा कर सकता हूं कि हमें फिर से एक साथ लाकर ये काम किया. मॉडर्न फिलॉसफी से लेकर और भी बहुत कुछ पर हमारी जो बॉन्डिंग हुई उस पर...और अब और भी जीतने और शानदार कहानियां साथ में बताने के लिए!

यह सफर मेरे एक बहुत प्यारे दोस्त @join2manish भाई से शुरू हुआ था तुम्हारा धन्यवाद कि तुमने हमेशा दिल से मदद की और यह सब मुमकिन बनाया. इन्हीं ने हमें @1financehq टीम से जोड़ा, जो शानदार पार्टनर्स #keval और #Jeet के साथ है. ये दोनों सबसे बेहतरीन एंटरप्रेन्योर हैं जिनके साथ हमने मिलकर एक कहानी बनाने का अनुभव किया है.

@thakkerpranav जिन्होंने क्रिएटिव और ब्रांड टीम के साथ मिलकर महीनों तक काम किया, हर छोटे-बड़े पहलू पर ध्यान दिया और यह ध्यान दिया कि सब कुछ सही तरीके से बैलेंस हो...

और यह तो कहना ही जरूरी नहीं है, वो शख्स जिन्होंने TVF में सारी ब्रांडेड स्टोरीज को संभव किया, @koshyvijay सर... जिनकी ब्रांडेड स्टोरीज के लिए अदम्य चाहत है और जिन्होंने हमें यह सिखाया कि 50 के बाद भी युवा कैसे बने रहें और उस जुनून को बनाए रखें जो शायद सबसे मुश्किल बिज़नेस में से एक हो... आपको सलाम सर! आखिर में, सपने वर्सेज एवरीवन के हर कास्ट और क्रू को धन्यवाद, खासकर @vivek.biru और @paramvircheema07 को, और @naveenkasturia का स्पेशल अपीयरेंस, जो सच में एक चांदी की परत जैसा था और टेक्नीशियन्स को भी धन्यवाद, और TVF की पूरी टीम को, जो पर्दे के पीछे कड़ी मेहनत करती है. और हमारे फैंस और दर्शकों का भी धन्यवाद, जिन्होंने हमेशा हमें अपना प्यार दिया."

इस साल, TVF ने सपने वर्सेज एवरीवन, वेरी पारिवारिक, पंचायत सीजन 3, कोटा फैक्ट्री सीजन 3, गुल्लक सीजन 4, और अरेंज्ड कपल जैसे शानदार शोज़ के साथ धमाल मचाया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com