विज्ञापन

The Roshans Trailer: द रोशन्स का आया ट्रेलर, ऋतिक रोशन ने पहली बार बताया रियल सरनेम!

ऋतिक रोशन के 51वें बर्थडे पर नेटफ्लिक्स की अपकमिंग डॉक्यूमेंट्री द रोशन्स का ट्रेलर वायरल हो रहा है, जिसमें ऋतिक अपने सरनेम को लेकर बात करते हुए नजर आ रहे हैं.

The Roshans Trailer: द रोशन्स का आया ट्रेलर, ऋतिक रोशन ने पहली बार बताया रियल सरनेम!
The Roshans Trailer: ऋतिक का सरनेम नागरथ से रोशन कैसे पड़ा
नई दिल्ली:

ऋतिक रोशन के 51वें बर्थडे पर नेटफ्लिक्स की अपकमिंग डॉक्यूमेंट्री द रोशन्स का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. डॉक्यूमेंट्री रोशन परिवार की विरासत को दर्शाती है, जिसमें संगीतकार रोशन से शुरू होकर उनके बेटों राकेश रोशन, राजेश रोशन और पोते ऋतिक रोशन तक का सफर शामिल है. 3 मिनट के ट्रेलर की शुरुआत ऋतिक रोशन द्वारा अपने दादा रोशन के कैसेट बजाने से होती है. वहीं एक्टर कहते हैं, "यह मेरे दादा की आवाज है. उनका पूरा नाम रोशन लाल नागरथ था. यह बहुत ही दिलचस्प कहानी है कि कैसे हमारा सरनेम नागरथ से रोशन हो गया."

आगे ट्रेलर दो भाइयों पर फोकस करता है, जिन्हें संगीत, एक्टिंग और फिल्म निर्माण की प्रतिभा अपने पिता से विरासत में मिली है. रोशन से ऋतिक रोशन तक - एक ऐसा परिवार जिसने पीढ़ियों में सफलता की ऊंचाइयाँ देखीं. लेकिन सफलता की कीमत भी उन्हें चुकानी पड़ी. ट्रेलर में दर्शकों का ध्यान उस समय भी जाता है जब 2000 में मुंबई के सांताक्रूज में तिलक रोड पर स्थित उनके कार्यालय के पास राकेश रोशन को दो बुदेश गिरोह के सदस्यों द्वारा गोली मार दी गई थी.

ट्रेलर में कई स्टार कैमियो भी देखने को मिलने वाले हैं, जिनमें आशा भोसले,शत्रुघ्न सिन्हा, शाहरुख खान  प्रियंका चोपड़ा, अनिल कपूर, अनु मलिक, संजय लीला भंसाली, प्रेम चोपड़ा, विक्की कौशल, रणबीर कपूर भी शो में रोशन परिवार के बारे में अपने विचार और राय शेयर करेंगे.

बता दें, द रोशन्स डॉक्यूमेंट्री को राकेश रोशन और शशि रंजन ने प्रोड्यूस किया है. वहीं 17 जनवरी को यह नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com