डीजे, ढोल, ताशों की धुन सुनकर भला ऐसा कौन होगा जो अपने पैरों को रोक पाए, इसकी बीट्स इतनी हाई और मजेदार होती है कि कोई भी डांस करने के लिए स्टेज पर आ जाता है. ठीक इसी तरह से इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है, जिसमें ट्रक के अंदर ही लोगों ने डीजे का सेटअप लगा लिया और ऐसा म्यूजिक प्ले किया कि सैकड़ों लोग खड़े होकर नाचने लगे और तो और इस वीडियो को देखकर भारत के फेमस डीजे आर्टिस्ट स्नेक भी इस वीडियो के दीवाने हो गए और वीडियो पर कमेंट तक कर डालें, आइए आपको भी दिखाते हैं यह वायरल वीडियो.
डीजे की धुन पर यूं थिरके लोग
इंस्टाग्राम पर ankitdjdhumal नाम से बने पेज पर एक वीडियो शेयर किया गया है. दरअसल, यह वीडियो छत्तीसगढ़ के गोबरा नवापारा इलाके का है. जहां पर कुछ लोग डीजे की धुन पर नाचते हुए नजर आ रहे हैं. लेकिन इस डीजे का सेटअप एक ट्रक में किया गया है. ऊपर कुछ लोग खड़े होकर डीजे प्ले कर रहे हैं और ट्रक के अंदर और नीचे सैकड़ों लोग इनकी म्यूजिक पर डांस कर रहे हैं और इंजॉय करते हुए म्यूजिक का लुत्फ उठा रहे हैं.
फेमस डीजे स्नेक को भी पसंद आया वीडियो
भारत के सबसे फेमस डीजे में से एक डीजे स्नेक भी छत्तीसगढ़ के इस ट्रेडिंग डांस वीडियो के कायल हो गए. इस पर रेड सायरन और हैंड्स अप इमोजी शेयर कर दी. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है और 784000 से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं. डीजे स्नेक के अलावा कई यूजर्स ने भी इस डीजे वाले की खूब तारीफ की, एक यूजर ने लिखा ईमानदारी से इस रील ने मुझे बहुत खुश किया, मैं अपनी कंट्री के लोगों पर प्राउड करता हूं. एक अन्य यूजर ने लिखा कि मुझे इसी डीजे वाले से एक कॉन्सेप्ट करवाना है भाई. एक यूजर ने लिखा अगली पार्टी में मुझे भी इनवाइट करना. इसी तरीके से इस लोकल डीजे वाले की तारीफ डीजे स्नेक से लेकर कई लोग कर चुके हैं और सोशल मीडिया पर उनके वीडियो को भी खूब पसंद किया जा रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं