विज्ञापन
This Article is From May 11, 2025

देवर और भाभी की वो जोड़ी, जिसने दी हैं बॉलीवुड में 14 फिल्में, कभी बने हीर रांझा तो कभी हिस्से में आई जुदाई

बॉलीवुड में कई ऐसी जोड़ियां हैं जो सबसे ज्यादा हिट रही हैं. इस लिस्ट में अनिल कपूर और श्रीदेवी का नाम ऊपर आता है. इस देवर भाभी की जोड़ी ने साथ मं 14 फिल्में की हैं. जिसमें से कई हिट रही हैं.

देवर और भाभी की वो जोड़ी, जिसने दी हैं बॉलीवुड में 14 फिल्में, कभी बने हीर रांझा तो कभी हिस्से में आई जुदाई
The pair of Devar and Bhabhi in bollywood: देवर और भाभी की वो जोड़ी, जिसने दी हैं बॉलीवुड में 14 फिल्में
नई दिल्ली:

90 के दशक में एक जोड़ी सबसे ज्यादा हिट साबित हुई थी. वो थी अनिल कपूर और श्रीदेवी की जोड़ी. दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है जो हिट साबित हुई थीं. अनिल और श्रीदेवी की केमिस्ट्री लोगों को इतनी पसंद आ गई थी कि हर दूसरी फिल्म में मेकर्स इन दोनों को साथ में कास्ट करना पसंद करते थे. इसी वजह से इन दोनों ने साथ में 14 फिल्मों में काम किया है. ये  14 फिल्मों की कहानी अलग थी. कभी दोनों हीर-रांझा बने थे तो कभी मिस्टर इंडिया बनकर अनिल अपने प्यार का इजहार करते नजर आए थे. आइए आपको अनिल कपूर और श्रीदेवी की फिल्मों के बारे में बताते हैं.

ये हैं श्रीदेवी-अनिल कपूर की फिल्म

अनिल कपूर और श्रीदेवी की साथ में फिल्में 80 के दशक के आखिरी में आना शुरू हो गई थी. उनकी फिल्मों की लिस्ट की बात करें तो हीर रांझा, लम्हे, मिस्टर इंडिया, मिस्टर बेचारा, जांबाज, कर्मा, लाडला, जुदाई, सोने पे सुहागा, गुरुदेव, जोशिले, राम-अवतार, रूप की रानी चोरों का राजा और आसमान से गिरा शामिल हैं. हर फिल्म में दोनों का रोल अलग था और जिसे बहुत पसंद भी किया जा रहा था.

हीर-रांझा

अनिल कपूर और श्रीदेवी की लव स्टोरी हीर रांझा बहुत शानदार रही है. इस फिल्म में श्रीदेवी ने हीर का किरदार निभाया था. अनिल कपूर और श्रीदेवी की कहानी लोगों को इमोशनल कर गई थी.

अनिल कपूर और श्रीदेवी साथ में आखिरी फिल्म मिस्टर बेचारा में नजर आए थे. इस फिल्म की बात करें तो इसमें नागार्जुन भी नजर आए थे. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. दोनों की हिट फिल्मों में बात करें तो मिस्टर इंडिया को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. उनकी जुदाई  का भी टीवी पर प्रीमियर होता रहता है. इस फिल्म को लोग आज भी देखना पसंद करते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com