विज्ञापन
This Article is From Feb 04, 2025

हम लोग शो तब तक बंद नहीं करते जब तक हमारी लड़ाई ना हो जाए- सुनील ग्रोवर को देख आखिर कपिल शर्मा ने क्यों कही ये बात

नेटफ्लिक्स पर जल्द ही कपिल शर्मा अपनी पूरी टीम के साथ फिर दिखेंगे. कपिल शर्मा शो के तीसरे सीजन की अनाउंसमेंट हो गई है.

हम लोग शो तब तक बंद नहीं करते जब तक हमारी लड़ाई ना हो जाए- सुनील ग्रोवर को देख आखिर कपिल शर्मा ने क्यों कही ये बात
नेटफ्लिक्स पर फिर आएगा कपिल शर्मा का शो, जानिए क्या है तैयारी
नई दिल्ली:

जाने माने कॉमेडियन कपिल शर्मा के साथ नेटफ्लिक्स ने तीसरा सीजन लाने की घोषणा कर दी है. नेटफ्लिक्स ने कहा कि वो द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो का तीसरा सीजन जल्द ही शुरू करने जा रहा है. इस ऑफिशियल अनाउंसमेंट के समय कपिल शर्मा शो की पूरी टीम मंच  पर मौजूद थी. टीम में कपिल शर्मा के साथ अर्चना पूरन सिंह, किकु शारदा, कृष्णा अभिषेक और सुनील ग्रोवर भी मंच पर दिखे. ऐसे में कपिल शर्मा ने सुनील ग्रोवर के साथ अपनी पुरानी लड़ाई पर भी तगड़ा जोक मारकर लोगों को खुश कर दिया.

लड़ाई होने तक चलता है कॉमेडी शो

तीसरे सीजन की घोषणा के वक्त मनीष पाल ने कपिल से पूछा कि अब सीजन 3 आ रहा है तो आप फैंस के लिए क्या नया ला रहे हो. तब कपिल ने कहा कि तीसरा सीजन तो इनके लिए आ रहा है. हमारे लिए तो ये एक और एपिसोड है. हमें तो आदत पड़ी है दो सौ एपिसोड का सीजन करने की. वो भी हम लोग तब तक बंद नहीं करते जब तक हमारी आपस में लड़ाई ना हो जाए. ऐसा कहते हुए कपिल ने साथ खड़े होकर हंस रहे सुनील ग्रोवर की तरफ इशारा किया और सब हंसते हंसते लोट पोट हो गए. कपिल ने कहा कि सीजन की बात तो नेटफ्लिक्स के लिए है. हमने तो उनसे कहा कि पूरे साल सैट लगा रहने दो. आप यकीन नहीं करेंगे कि लोग कोल्ड प्ले का टिकट बुक कर रहे हैं और कोल्डप्ले वाले हमें मेल करके बोल रहे हैं कि हमे आपके शो में आना है. हमने कहा कि आपको बुला तो लें लेकिन हमारा शो अभी चल नहीं रहा है. तो मेरी नेटफ्लिक्स से गुजारिश है कि प्लीज इसे चलने दीजिए.

कपिल के साथ फिर बन चुकी है सुनील की जोड़ी

आपको बता दें कि कुछ साल पहले सुनील ग्रोवर के साथ एक लड़ाई के बाद सुनील और कपिल के रास्ते अलग अलग हो गए थे. इससे पहले सुनील ग्रोवर गुत्थी बनकर कपिल के शो में लोगों का मनोरंजन करते थे. अहम की लड़ाई ने दो दोस्तों की दोस्ती में दरार डाल दी और सुनील ने कपिल का शो छोड़ दिया. इसके बाद कपिल के शो की टीआरपी भी गिरी और कपिल से अलग होकर सुनील को भी खास फायदा नहीं हुआ. इसके बाद दोनों ने गिले शिकवे दूर किए और नेटफ्लिक्स के दि ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो में सुनील की धमाकेदार वापसी हुई. अब कपिल की पूरी टीम साथ है और फैंस को जमकर एंटरटेन करती है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com