'पिता को पता है कि पिता कौन है' TMC सांसद और न्यू मॉम नुसरत जहां

तृणमूल कांग्रेस सांसद नुसरत जहां पिछले महीने मॉम बनी थीं और उसके बाद वह पहली बार नजर आई हैं. नुसरत जहां का कहना है कि वह काम पर लौट आई हैं, और इसकी वजह उनके लोगों के प्रति उनकी जिम्मेदारी है.

नई दिल्ली :

तृणमूल कांग्रेस सांसद नुसरत जहां पिछले महीने मॉम बनी थीं और उसके बाद वह पहली बार नजर आई हैं. नुसरत जहां का कहना है कि वह काम पर लौट आई हैं, और इसकी वजह उनके लोगों के प्रति उनकी जिम्मेदारी है जिन्होंने उन्हें वोट दिया है. अपने बच्चे के पिता का नाम बताने से इनकार कर चुकी नुसरत जहां ने कहा कि वह अगले सत्र में संसद में नजर आएंगी और वह 'किसी भी तरह' के सवाल का सामना करने के लिए तैयार हैं. नुसरत जहां ने बेटे यिशान को 26 अगस्त को जन्म दिया था. '

बुधवार को कोलकाता में एक सैलून को लॉन्च करने के दौरान एनडीटीवी से बातचीत में नुसरत जहां ने कहा, 'अच्छा लगता है. यह एक नई जिंदगी है. यह एक नई शुरुआत जैसा लगता है. जीवन की इस नई कड़ी ने मुझे और बेहद खूबसूरत बना दिया है.' उन्होंने कहा, 'मेरी कुछ जिम्मेदारियां हैं जिन्हें मुझे पूरा करना है. मेरी कुछ जिम्मेदारियां है जो मेरे प्रति हैं, मेरे परिवार को लेकर हैं और उन लोगों के प्रति है जिन्होंने मुझे वोट दिया है. तो मैं काम पर लौट आई हूं. मैं अपने समय को सही तरीके से बांट रही हूं ताकि मां के तौर पर भी संतुलन कायम कर सकूं. मैं लोगों से कहती हूं कि थोड़ा जल्दी करो क्योंकि एक छोटा बच्चा घर पर मेरा इंतजार भी कर रहा है.' उन्होंने साफ कर दिया कि फिलहाल फिल्में कुछ इंतजार कर सकती हैं. 

नुसरत जहां संसद के मॉनसून सत्र में हिस्सा नहीं ले सकी थीं क्योंकि उस समय वह आठ माह की प्रेग्नेंट थीं. लेकिन वह शीतकालीन सत्र में जरूर नजर आएंगी. क्या वह सवालों का सामना करने के लिए तैयार हैं? इस पर नुसरत ने कहा, 'मैं हमेशा से तैयार हूं. कुछ भी मुझे रोक नहीं सकता.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पति से अलग हो चुकीं नुसरत जहां ने बेटे के पिता के सवाल को लेकर कुछ भी साफ नहीं कहा. उन्होंने सख्ती के साथ कहा, 'पिता जानता है कि पिता कौन है. इस समय हम माता-पिता बनने का सुख प्राप्त कर रहे हैं. मैं और यश दासगुप्ता अच्छा समय गुजार रहे हैं.'