
प्राइम वीडियो और मनोज बाजपेयी की मशहूर वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन' के तीसरे सीजन का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. इसे कई मीडिया रिपोर्टें भी आ रही हैं. फिल्मीबीट की रिपोर्ट के अनुसार, ‘द फैमिली मैन सीजन 3' की रिलीज IPL 2025 के बाद होने की संभावना है. इस तरह प्राइम वीडियो की इस वेब सीरीज को लेकर आए लेटेस्ट अपडेट से फैन्स उत्साहित हो गए हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो ‘द फैमिली मैन सीजन 3' का प्रीमियर अमेजन प्राइम वीडियो पर IPL 2025 के खत्म होने के बाद हो सकता है. IPL आम तौर पर अप्रैल-मई में आयोजित होता है, इसलिए फैंस को जून 2025 या उसके बाद इस सीरीज के रिलीज होने की उम्मीद करनी चाहिए.
हालांकि, कुछ सूत्रों का यह भी कहना है कि मेकर्स दीवाली 2025 के आसपास रिलीज की योजना बना सकते हैं, ताकि फेस्टिवल सीजन का फायदा उठाया जा सके. अभी तक आधिकारिक रिलीज डेट की घोषणा नहीं हुई है. इस सीजन में मनोज बाजपेयी एक बार फिर श्रीकांत तिवारी के किरदार में नजर आएंगे.
खास यह है कि इस बार जयदीप अहलावत विलेन की भूमिका में होंगे, जो श्रीकांत को चुनौती पेश करेंगे. राज और डीके निर्देशित यह वेब सीरीज अपनी शानदार कहानी और एक्शन के लिए पहचानी जाती है. सूत्रों के अनुसार, शूटिंग पूरी हो चुकी है और पोस्ट-प्रोडक्शन का काम तेजी से चल रहा है.
द फैमिली मैन सीजन 2 में साउथ की मशहूर एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु ने निगेटिव रोल किया था और उनके इस किरदार को खूब पसंद भी किया गया था. द फैमिली मैन सीजन 3 में जयदीप अहलावत की एंट्री के साथ ही मामला गर्मा गया है और फैन्स को कुछ जबरदस्त होने की पूरी उम्मीद है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं