
द फैमिली मैन 2 ने मारी बाजी
खास बातें
- द फैमिली मैन 2 सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली वेब सीरीज में से एक
- समांथा अक्किनेनी भी हैं लीड रोल में
- इंटरनेट पर छा गए हैं एक्टर मनोज बाजपेयी
कोरोना संक्रमण के चलते सिनेमाघरों में आवाजाही बंद हो चुकी है. इस दौरान लोगों ने ओटीटी प्लेटफॉर्म का सहारा लिया. डिजीटल प्लेटफॉर्म पर एक के बाद एक शानदार वेब सीरीज ने लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली. यहां तक की अब बॉलीवुड की बड़ी फिल्में भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही हैं. इसी बीच अमेजन प्राइम वीडियो की सबसे मशहूर वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' के दूसरे सीजन की शानदार रिलीज के बाद मनोज बाजपेयी इंटरनेट पर छा गए हैं. इस सीरीज में समांथा अक्किनेनी के किरदार की भी जमकर तारीफ की गई है.
यह भी पढ़ें
Asur 2 Review: धर्म और अधर्म के मूल्यों में फंसी अरशद वारसी की 'असुर 2', जानें कैसी है वेब सीरीज
सूरज की रोशनी से इन्हें लगता है डर, इंसानी खून पर रहते हैं जिंदा- इन टॉप 10 वैम्पायर वेब सीरीज में दिखेगी पिशाचों की अनोखी दुनिया
ऑल टाइम फेवरेट की टॉप 10 लिस्ट में राज करती हैं ये 5 इंडियन वेब सीरीज, छठे नंबर वाली के दो सीजन मचा चुके हैं भौकाल
द फैमिली मैन ने मारी बाजी
ऑरमैक्स मीडिया की हाल में जारी की गई लिस्ट में द फैमिली मैन 2 का नाम लिस्ट में पहले नंबर पर है. इस लिस्ट में मनोज बाजपेयी पर फिल्माई गई यह सीरीज नंबर वन पर नजर आ रही है. जिसकी सराहना करते हुए उन्होंने ट्वीट किया- खोज करने पर, प्राइम वीडियो पर रिलीज की गई वेब सीरीज द फैमिली मैन 2 सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली सीरीज में से एक बन चुकी है. बता दें कि इसे मनोज बाजपेयी ने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है.
At the end of its tracking, @PrimeVideoIN's The Family Man S2 is now the most-liked Indian web-series of all-time #OrmaxPowerRating#OTTpic.twitter.com/jlEy6UQ0Sb
— Ormax Media (@OrmaxMedia) July 15, 2021
10 सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली वेब सीरीज
आइए एक नजर डालते हैं टॉप 10 वेब सीरीज पर. 1. फैमिली मैन 2 (The Family Man 2), 2. स्कैम 1992 (Scam 1992), 3. सेक्रेड गेम्स सीजन 1 (Sacred Games), 4. स्पेशल ऑप्स (Special Ops), 5. मिर्जापुर S2 (Mirzapur Season 2), 6. पिचर्स (Pitchers), 7. पाताल लोक (Paatal Lok), 8. असुर (Asur: Welcome to Your Dark Side), 9. कोटा फैक्ट्री (Kota Factory), 10. अस्पायरेंट्स (Aspirants)