'द फैमिली मैन 2' बनी सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली वेब सीरीज, जानें टॉप 10 की लिस्ट

मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज द फैमिली मैन 2 का नाम लिस्ट में पहले नंबर पर है.यह अब तक की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली वेब सीरीज में से एक बन गई है.

'द फैमिली मैन 2' बनी सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली वेब सीरीज, जानें टॉप 10 की लिस्ट

द फैमिली मैन 2 ने मारी बाजी

खास बातें

  • द फैमिली मैन 2 सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली वेब सीरीज में से एक
  • समांथा अक्किनेनी भी हैं लीड रोल में
  • इंटरनेट पर छा गए हैं एक्टर मनोज बाजपेयी
नई दिल्ली:

कोरोना संक्रमण के चलते सिनेमाघरों में आवाजाही बंद हो चुकी है. इस दौरान लोगों ने ओटीटी प्लेटफॉर्म का सहारा लिया. डिजीटल प्लेटफॉर्म पर एक के बाद एक शानदार वेब सीरीज ने लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली. यहां तक की अब बॉलीवुड की बड़ी फिल्में भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही हैं. इसी बीच अमेजन प्राइम वीडियो की सबसे मशहूर वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' के दूसरे सीजन की शानदार रिलीज के बाद मनोज बाजपेयी इंटरनेट पर छा गए हैं. इस सीरीज में समांथा अक्किनेनी के किरदार की भी जमकर तारीफ की गई है. 

द फैमिली मैन ने मारी बाजी

ऑरमैक्स मीडिया की हाल में जारी की गई लिस्ट में द फैमिली मैन 2 का नाम लिस्ट में पहले नंबर पर है. इस लिस्ट में मनोज बाजपेयी पर फिल्माई गई यह सीरीज नंबर वन पर नजर आ रही है. जिसकी सराहना करते हुए उन्होंने ट्वीट किया- खोज करने पर, प्राइम वीडियो पर रिलीज की गई वेब सीरीज द फैमिली मैन 2 सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली सीरीज में से एक बन चुकी है. बता दें कि इसे मनोज बाजपेयी ने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है. 

10 सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली वेब सीरीज

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

आइए एक नजर डालते हैं टॉप 10 वेब सीरीज पर. 1. फैमिली मैन 2 (The Family Man 2), 2. स्कैम 1992  (Scam 1992), 3. सेक्रेड गेम्स सीजन 1  (Sacred Games),  4. स्पेशल ऑप्स  (Special Ops), 5. मिर्जापुर S2 (Mirzapur Season 2), 6. पिचर्स (Pitchers), 7. पाताल लोक (Paatal Lok), 8. असुर (Asur: Welcome to Your Dark Side), 9. कोटा फैक्ट्री (Kota Factory), 10. अस्पायरेंट्स (Aspirants)