विज्ञापन
This Article is From Mar 20, 2025

बॉलीवुड का ऐसा खतरनाक विलेन, जिसके रोल से बेटी भी हुई शर्मिंदा, लड़कियों के बीच रहती थी दहशत, लोगों ने बना ली थी दूरी

इस एक्टर ने विलेन के रूप में ऐसे-ऐसे किरदार किए लोग इस एक्टर को असल जिंदगी में भी गलत समझ बैठे. यहां तक कि इस एक्टर की बेटी भी नहीं चाहती थी वह ऐस रोल करे.

बॉलीवुड का ऐसा खतरनाक विलेन, जिसके रोल से बेटी भी हुई शर्मिंदा, लड़कियों के बीच रहती थी दहशत, लोगों ने बना ली थी दूरी
बॉलीवुड के इस खलनायक से नफरत करने लगे थे लोग
नई दिल्ली:

हिंदी सिनेमा अपने दमदार विलेन से भी जाना जाता है, इसमें शोले के गब्बर अमजद खान तो मिस्टर इंडिया के मोगेंबो अमरीश पुरी बड़े नाम हैं. वहीं विलेन के दाएं-बाएं रहने वाले कई एक्टर्स ने भी नेगेटिव रोल से अपनी अलग पहचान बनाई. ऐसे ही एक एक्टर थे, जिन्होंने 70 के दशक में बॉलीवुड में एंट्री ली और अपने विलेन के वैरायटी रोल से दर्शकों को अपना दुश्मन बना लिया. इस एक्टर ने विलेन के रूप में ऐसे-ऐसे किरदार किए लोग इस एक्टर को असल जिंदगी में भी गलत समझ बैठे. यहां तक कि इस एक्टर की बेटी भी नहीं चाहती थी वह ऐस रोल करे.

कौन है ये एक्टर?

'.... नहाएगा क्या और निचौडे़गा क्या' फिल्म दूल्हे राजा का यह डायलॉग तो जरूर याद होगा. अगर हां.. फिर तो आप समझ ही गए होंगे कि हम प्रेम चोपड़ा की बात कर रहे हैं. साल 1973 में ऋषि कपूर की डेब्यू फिल्म बॉबी में प्रेम चोपड़ा ने अपने ही नाम का रोल प्ले किया था, जिनका डायलॉग 'प्रेम...प्रेम नाम है मेरा...प्रेम चोपड़ा' आज भी पॉपुलर है. बॉबी एक ब्लॉकबस्टर फिल्म है, यहां से प्रेम चोपड़ा भी हिट हो गए थे. आज तक प्रेम चोपड़ा फिल्मों में एक्टिव हैं. प्रेम ने अपनी खलनायकी का दर्शकों पर ऐसा असर छोड़ा है, जो आज तक नहीं गया है. प्रेम ने कई फिल्मों में लड़की को परेशान करने वाले रोल किए हैं, जिसके चलते लोग उन्हें गलत समझ बैठे.

बेटी ने कहा- 'गंदा काम छोड़ दो'

एक इंटरव्यू में प्रेम चोपड़ा ने बताया था कि उनकी बेटी रितिका नंदा उन्हें नेगेटिव रोल करने से मना करती थी. प्रेम ने बताया था, 'मेरे बेटी कहती थी पापा ऐसे रोल मत किया करो स्कूल में सब परेशान करते हैं, गंदा काम करते हो आप ये सब छोड़ दो'. प्रेम चोपड़ा ने कहा, 'बेटा यह मेरा काम है और लोगों ने मेरे काम को स्वीकारा है, इन्हीं रोल की बदौलत तुम अच्छे स्कूल में पड़ रही हो, मैं तो बस काम कर रहा हूं और तुम्हारी सारी जरुरतें पूरी कर रहा हूं'. प्रेम चोपड़ा ने यह भी माना कि नेगेटिव रोल से उनके निजी जीवन पर थोड़ा बहुत प्रभाव जरूर पड़ा. बता दें, प्रेम 350 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं.




 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com