विज्ञापन

गणतंत्र दिवस के मौके पर आया साउथ सुपरस्टार विजय तलपती की आखिरी फिल्म का पहला लुक, टाइटल सुन फैंस कर रहे तारीफ

तलपती विजय की अपकमिंग फिल्म, जिसे पहले विजय 69 के नाम से बुलाया जाता रहा है. उसका टाइटल गणतंत्र दिवस 2025 के मौके पर रिवील कर दिया गया है. 

गणतंत्र दिवस के मौके पर आया साउथ सुपरस्टार विजय तलपती की आखिरी फिल्म का पहला लुक, टाइटल सुन फैंस कर रहे तारीफ
Jana Nayagan first look तलपती विजय की आखिरी फिल्म का पहला पोस्टर आया सामने
नई दिल्ली:

Thalapathy 69 First Look Poster Out: साउथ सुपरस्टार विजय तलपती अपनी आखिरी फिल्म के लिए तैयार हैं, जिसका पहला पोस्टर 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज कर दिया गया है. सुपरस्टार के साथ पूजा हेगड़े और बॉबी देओल फिल्म में नजर आ सकते हैं. वहीं फिल्म का नाम जना नयागन रखा गया है. पहले पोस्टर के साथ रिलीज डेट नहीं दी गई है, जिसके चलते फिल्म कब रिलीज होगी. इसका फैंस को बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

एक्टर विजय ने खुद रविवार को एक्स पर रोमांचक घोषणा को शेयर किया. इससे पहले फिल्म के आधिकारिक प्रोडक्शन हाउस केवीएन प्रोडक्शंस ने सोशल मीडिया पर घोषणा की कि टाइटल का खुलासा गणतंत्र दिवस पर किया जाएगा. जन नायगन साल की सबसे मचअवेटेड फिल्मों में से एक है, जिसकी एक झलक पाने का फैंस को बेसब्री से इंतजार था. 

पोस्टर में विजय को उनके ढेर सारे फॉलोअर्स के साथ सेल्फी लेते हुए देखा जा सकता है. सुपरस्टार फोटो में डेनिम शर्ट, डेनिम पैंट और सनग्लासेस और अपने सिग्नेचर तलपती स्वैग में नजर आ रहे हैं. 

खबरों का मानें तो जन नयगन की कहानी में विजय को "लोकतंत्र के मशाल वाहक" के रूप में चित्रित किया गया है, जो उनके हालिया राजनीतिक प्रयासों को दिखाता है, जिसमें उनकी तमिलगा वेट्री कज़गम (टीवीके) पार्टी का शुभारंभ भी शामिल है. फिल्म में पूजा हेगड़े, बॉबी देओल, ममिता बैजू, गौतम वासुदेव मेनन, प्रियामणि और प्रकाश राज अहम किरदार में नजर आने वाले हैं. 

गौरतलब है कि 2024 में तलपती विजय की द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम रिलीज हुई थी, जिसका बजट 380 से 400 करोड़ का था. वहीं बॉक्स ऑफिस पर 440 से 456 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल की थी. फिल्म को वेंकट प्रभु ने डायरेक्ट किया था. जबकि युवान शंकर राजा इस फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर थे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com