विज्ञापन
This Article is From Jan 08, 2021

Vijay The Master Trailer: साउथ की एक्शन फिल्म का हिंदी ट्रेलर रिलीज, विजय और विजय सेतुपती में घमासान

Vijay The Master Trailer: साउथ के दो सुपरस्टार एक साथ आ रहे हैं. थलपति विजय और विजय सेतुपती. दोनों की फिल्म का नाम है 'विजय द मास्टर (Vijay The Master)'.

Vijay The Master Trailer: साउथ की एक्शन फिल्म का हिंदी ट्रेलर रिलीज, विजय और विजय सेतुपती में घमासान
Vijay The Master Trailer का हिंदी ट्रेलर हुआ रिलीज
नई दिल्ली:

Vijay The Master Trailer: साउथ के दो सुपरस्टार एक साथ आ रहे हैं. थलपति विजय और विजय सेतुपती. दोनों की फिल्म का नाम है 'विजय द मास्टर (Vijay The Master)'. 'विजय द मास्टर' का ट्रेलर रिलीज हो गया है, और यह ट्रेलर हिंदी में दोनों के फैन्स के लिए रिलीज किया गया है. साउथ के यह सुपरस्टार इस फिल्म में जबरदस्त घमासान करते नजर आएंगे. फिल्म का एक्शन और विजय (Vijay) तथा विजय सेतुपती (Vijay Sethupathi) की फिल्म रिलीज से पहले ही जमकर तारीफ हो ही है. 

'विजय द मास्टर (Vijay The Master)' को लोकेश कनगराज ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म की कहानी कॉलेज की पृष्ठभूमि में रची गई है और विजय तथा विजय सेतुपती एक दूसरे से टकराते नजर आएंगे. फिल्म में विजय सेतुपती विलेन के अवतार में हैं और बहुत ही खतरनाक तेवर अपनाए हुए हैं. जबकि विजय चार्मिंग प्रोफेसर के किरदार में हैं जिसके छात्र उससे बहुत प्यार करते हैं. 

'विजय द मास्टर (Vijay The Master)' में विजय (Vijay) और विजय सेतुपती (Vijay Sethupathi) के अलावा फिल्म में मालविका मोहनन, अर्जुन दास, एंड्रिया जरमिया और शांतनु भाग्यराज मुख्य भूमिकाओं में हैं. इस फिल्म को हिंदी में भी रिलीज किया जा रहा है और यह 14 जनवरी को रिलीज हो रही है. बता दें कि विजय सेतुपती को उनकी फिल्म 'विक्रम वेधा' में शानदार एक्टिंग की वजह से भी पहचाना जाता है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com