विज्ञापन
This Article is From Jun 25, 2018

अब हिंदी में देख पाएंगे Bad Genius, यह डायरेक्टर बना रहा थाई सुपरहिट फिल्म का रीमेक

फिल्म के बारे में नीरज पांडे का कहना है, "हम लगातार अच्छी कहानी की तलाश कर रहे हैं. 'बैड जिनियस' एक शानदार फिल्म है. हम इसे इंडियन कल्चर को मद्देनजर रखते हुए बनाएंगे. उम्मीद है दर्शकों को यह फिल्म पसंद आएगी." 

अब हिंदी में देख पाएंगे Bad Genius, यह डायरेक्टर बना रहा थाई सुपरहिट फिल्म का रीमेक
नीरज पांडे
नई दिल्ली: अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस एंटरटेनमेंट और फ्राइडे फिल्मवर्क्स ने अज्यूर इंटरटेनमेंट के साथ मिलकर थाई ब्लॉक बस्टर फिल्म 'बैड जिनियस' का हिंदी रीमेक बनाने जा रहे हैं. फिल्ममेकर नीरज पांडे इसके निर्देशक और निर्माता होंगे. फिल्म की कहानी उन बच्चों की असल जिंदगी पर आधारित होगी जो विदेशी यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए चीटिंग करते हैं.

फिल्म के बारे में नीरज पांडे का कहना है, "हम लगातार अच्छी कहानी की तलाश कर रहे हैं. 'बैड जिनियस' एक शानदार फिल्म है. हम इसे इंडियन कल्चर को मद्देनजर रखते हुए बनाएंगे. उम्मीद है दर्शकों को यह फिल्म पसंद आएगी." 

बता दें, 'बैड जिनियस' साल 2017 में रिलीज हुई थी. यह थाई फिल्म इंडस्ट्री की साल 2017 की सबसे पॉपुलर फिल्म बनी और इसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार बिजनेस किया. न सिर्फ थाई इंडस्ट्री में बल्कि फिल्म ने वर्ल्डवाइड बेहतरीन कमाई की है. नतीजतन 'बैड जिनियस' थाई फिल्म इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा वर्ल्डवाइड कमाई करने वाली फिल्म बनी.

देखें, ट्रेलर...


...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com