विज्ञापन
This Article is From Dec 19, 2019

दिल्ली के कुछ इलाकों में बंद हुईं इंटरनेट सेवाएं तो तहसीन पूनावाला बोले, 'हम इमर्जेंसी के दौर में हैं...'

सरकार के आदेश पर दिल्ली (Delhi) के कुछ इलाकों में एयरटेल पर वॉयस कॉल, एसएमएस और इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं. इसे लेकर तहसीन पूनावाला (Tehseen Poonawalla) ने ट्वीट किया और कहा कि हम इमर्जेंसी के दौर में हैं.

दिल्ली के कुछ इलाकों में बंद हुईं इंटरनेट सेवाएं तो तहसीन पूनावाला बोले, 'हम इमर्जेंसी के दौर में हैं...'
तहसीन पूनावाला (Tehseen Poonawalla) ने दिल्ली में इंटरनेट सेवाएं बंद होने पर किया ट्वीट
नई दिल्‍ली:

देशभर में नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) के खिलाफ गुरुवार को विरोध प्रदर्शन चल रहा है. पटना, दिल्ली, लखनऊ सहित कई शहरों में प्रदर्शनकारियों के सड़कों पर निकलने की खबरें मिलने लगी हैं. नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विरोध हो रहे विरोध प्रदर्शन के लिए दिल्ली (Delhi/UP) और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में धारा 144 (Section 144) लगा दी गई है. हाल ही में विरोध प्रदर्शन के चलते सरकार के आदेश पर दिल्ली के कुछ इलाकों में एयरटेल पर वॉयस कॉल, एसएमएस और इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं. दिल्ली की इस मौजूदा स्थिति को देखते हुए बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट तहसीन पूनावाला (Tehseen Poonawalla) ने ट्वीट किया और कहा कि हम इमर्जेंसी के दौर में हैं. 

CAA का विरोध कर रहे लेखक रामचंद्र गुहा की गिरफ्तारी पर बॉलीवुड एक्ट्रेस ने साधा निशाना, बोलीं- राइटर से डर गए?


दिल्ली (Delhi) में इटरनेट सेवाएं बंद होने पर बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट तहसीन पूनावाला (Tehseen Poonawalla) का यह रिएक्शन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, साथ ही लोग इसपर खूब कमेंट भी कर रहे हैं. तहसीन पूनावाला ने अपने ट्वीट में लिखा, "दिल्ली के कुछ इलाकों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं. हम आपातकाल के दौर में हैं." इससे पहले तहसीन पूनावाला ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर एक और ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा, "प्रिय भारतीय नागरिकों, ये NRC और CAA अर्थव्यवस्था पर होने वाली बहस को दूर करने के लिए किया जा रहा है. केवल वर्तमान सरकार को इसका फायदा होगा, अगर मुद्दा उनकी आर्थिक विफलताओं के विपरीत होगा."

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने CAA के विरोध में किया ट्वीट तो फराह खान बोलीं- मेरे पिता मुस्लिम हैं, मां पारसी...

बता दें कि दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन को देखते हुए जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia), जसोला विहार, शाहीन बाग और मुनिरका मेट्रो स्टेशन पर प्रवेश और निकास बंद कर दिया गया है. इन स्टेशनों पर ट्रेन नहीं रुकेगी. इन चार स्टेशनों को बंद किए जाने के बाद डीएमआरसी ने लाल किला, जामा मस्जिद, चांदनी चौक और विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन को भी बंद कर दिया है. अगले आदेश तक अब इन स्टेशनों पर भी ट्रेन नहीं रुकेगी. वहीं मुंबई, चेन्नई, पुणे, हैदराबाद, नागपुर, भुवनेश्वर, कोलकाता और भोपाल में प्रदर्शनों पर कोई रोक नहीं लगाई गई है. 

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com