
तनाज ईरानी (Tanaaz Irani) का बदल गया है लुक
तनाज ईरानी (Tanaaz Irani) इडस्ट्री की नामी एक्ट्रेस हैं. वे ना सिर्फ बॉलीवुड फिल्मों में अपना टैलेंट दिखा चुकी हैं बल्कि वे छोटे पर्दे पर भी खूब छाई हैं. फिल्मों की बात करें तो वे 'कहो ना प्यार है', 'मैं प्रेम की दीवानी हूं', 'टाइम पास', 'रहना है तेरे दिल में', 'हद कर दी आपने', 'कुछ ना कहो', 'मेरे यार की शादी है', 'हमारा दिल आपके पास है', 'मिलेंगे मिलेंगे' जैसी कई बड़ी फिल्मों में अहम किरदार में नजर आ चुकी हैं. बता दें कि वे पिछले कई समय से पर्दे पर नजर नहीं आई हैं.
यह भी पढ़ें
राहा को गोद में लिए 'बुआ' करीना कपूर के घर पहुंची आलिया भट्ट, सामने आया वीडियो, प्राइवेसी को लेकर फैंस ने दिया रिएक्शन
कश्मीरी ड्रेस में दिख रही इन दोनों बहनों का नहीं है कोई तोड़, दोनों कर चुकी हैं शाहरुख-सलमान-आमिर संग काम, पहचाना क्या?
'नाना रणधीर कपूर की तरह दिखने लगे हैं तैमूर अली खान' फैंस ने दिया करीना कपूर के बड़े बेटे की लेटेस्ट वीडियो देख रिएक्शन
बता दें कि तनाज ईरानी (Tanaaz Irani) का लुक काफी बदल गया है. उनके दो बच्चे हैं. उनकी ग्लैमरस तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब देखी जाती हैं. कभी वे पूल साइड अपने दोस्तों के साथ चिल करती दिखाई देती हैं तो कभी वे पति साथ सेल्फी लेती दिखती हैं. तनाज सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव कहती हैं. वे अपने हर लेटेस्ट अपडेट्स फैन्स साथ जरूर शेयर करती हैं. वहीं फैन्स भी उनकी लेटेस्ट अपडेट का इंतजार करते हैं.
तनाज ईरानी (Tanaaz Irani) को उनके बबली अंदाज के लिए काफी पसंद किया जाता है. तनाज न सिर्फ फिल्मों बल्कि टेलीविजन की भी एक जानी-पहचानी कलाकार हैं. 2007 में उन्होंने टीवी एक्टर बख्तियार ईरानी से शादी की थी. वे दूरदर्शन के लोकप्रिय सीरियल जबान संभाल के में भी जेनिफर के किरदार में दिखी थीं.
VIDEO: दीपिका पादुकोण ब्लैक साड़ी में नजर आईं बेहद खूबसूरत, पैपराजी रोकने के लिए करते रहे रिक्वेस्ट