विज्ञापन

इस एक्टर के पास थी 500 एकड़ जमीन और हवेली, राजाओं वाली थी शान, लेकिन खो दिया सब, आज ऐसे हैं हालात

तमिल सिनेमा में कॉमेडी एक्टर सत्यन आज भी अपने साइलेंस के किरदार के लिए जाने जाते हैं. बता दें, एक समय था जब वह 500 एकड़ जमीन और एक हवेली के मालिक थे, लेकिन अब उनके पास कुछ नहीं बचा है, आइए जानते हैं ऐसा क्यों हुआ?

इस एक्टर के पास थी 500 एकड़ जमीन और हवेली, राजाओं वाली थी शान, लेकिन खो दिया सब, आज ऐसे हैं हालात
तमिल सिनेमा का ये सितारा कभी था 500 एकड़ जमीन ता मालिक
नई दिल्ली:

तमिल सिनेमा में कॉमेडी स्टार्स की कमी नहीं है, लेकिन आज हम आपको अभिनेता सत्यन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपनी एक्टिंग और कमाल के वन-लाइनर कॉमेडी डायलॉग से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है. उनकी एक लाइन- 'हे थोथ्थनकुलिस मजे कर रहे हैं', आज भी लोगों की जुबान पर है. बता दें, आज भी फिल्म 'Nanban' में निभाई गई साइलेंसर की भूमिका को याद किया जाता है. जहां सत्यन एक पॉपुलर एक्टर थे और कभी 500 एकड़ जमीन और एक हवेली के मालिक थे, वहीं अब उनके पास कुछ भी नहीं बचा है. आइए जानते हैं इस बारे में.

संपत्ति को लेकर मशहूर था सत्यन का परिवार

सत्यन एक जमींदार का बेटे हैं, उनके पिता का नाम शिवकुमार है. कोयंबटूर जिले का एक प्रसिद्ध शहर माधमपट्टी (Madhampatty) अपने व्यंजनों के लिए फेमस है और यह माधमपट्टी शिवकुमार की भूमि थी. ऐसे में उनके पिता के पास करोड़ों की संपत्ति थी.  ऐतिहासिक रूप से, उनका परिवार एक छोटे से राज्य के समान था. सत्यन माधमपट्टी शिवकुमार का इकलौता बेटा है. माधमपट्टी में उनका बंगला पांच एकड़ में फैला हुआ है, और कभी उनके पास कई सौ एकड़ में बाग और संपत्ति थी.  हालांकि जहां उनके पिता पहले जमींदार थे, वहीं वह बाद में फिल्म निर्माता बने. अभिनेता सत्यराज उनके चाचा हैं, जबकि सिबिराज उनके चचेरे भाई हैं. हालांकि उस समय फिल्म इंडस्ट्री में आना उनके पिता के लिए आसान नहीं था. इस दौरान उन्हें, काफी वित्तीय घाटा हुआ और संपत्तियां बेचनी पड़ीं.

बेटे सत्यन को किया था लॉन्च

एक समय पर, माधमपट्टी शिवकुमार ने अपने बेटे सत्यन को सिनेमा में लॉन्च करने का लक्ष्य रखा, जिसके लिए उन्होंने फिल्म  'Ilayavan' का निर्माण किया.  हालांकि, इस फिल्म को भी कोई सफलता नहीं मिली, जिससे उन्हें और अधिक घाटा हुआ.

पिता के निधन के बाद सत्यन को बेचना पड़ा अपना बंगला

माधमपट्टी शिवकुमार की मृत्यु के बाद, अभिनेता सत्यन ने कुछ साल पहले माधमपट्टी में अपना बंगला बेच दिया और चेन्नई चले गए.  मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सत्यन ने अब अपनी सारी पैतृक संपत्ति बेच दी है और अपने गृहनगर जाने से बचते हैं. हालांकि उनके न आने पर उनके रिश्तेदार काफी निराश रहते हैं.



 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com