पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कोरोनावायरस (Coronavirus) से जंग को लेकर 'जनता कर्फ्यू' (Janta Curfew) के दिन पांच बजे पांच मिनट तक तालियां और थालियां बजाने के लिए कहा था. उनकी इस अपील का असर आम जनता के साथ-साथ बॉलीवुड सितारों पर भी पड़ा है. बाहुबली फेम एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो चम्मच से पतीला बजा रही हैं. सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. आम जनता में भी पीएम मोदी की अपील पर भरपूर जोश भी देखने को मिला.
बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. फैन्स इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. तमन्ना भाटिया के इस वीडियो को 50 हजार से ज्यादा देखा जा चुका है. उनसे पहले लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने ट्वीट कर लिखा: 'नमस्कार, जो अपनी परवाह ना करके, हम सब को सुरक्षित रखते हैं उन सभी डॉक्टर्स, नर्सेस, हॉस्पिटल्स और उनके स्टाफ, हमारी पुलिस, नगरपालिका कर्मचारी और हमारी सक्षम सरकार इन सबका मैं धन्यवाद करती हूं और सबको नम्रतापूर्वक अभिवादन करती हूं.ठ
बता दें कि तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) जल्द ही फिल्म 'बोले चूड़ियां' के जरिए सिनेमाहॉल में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में वह बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ लीड रोल अदा करती नजर आएंगी. 'बोले चूड़ियां' के जरिए तमन्ना भाटिया और नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर्दे पर पहली बार साथ दिखाई देंगे. हालांकि तमन्ना भाटिया से पहले इस फिल्म के लिए मौनी रॉय को चुना गया था. तमन्ना भाटिया ने तीन भाषाओं में 50 से ज्यादा फिल्में की हैं, और 'बाहुबली सीरीज' में उनके अवंतिका के अवतार को काफी पसंद भी किया गया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं