विज्ञापन
This Article is From Nov 24, 2018

तैमूर ने बिल्ली को देख कुछ यूं दिया रिएक्शन, Video देख आप भी कह बैठेंगे So Cute!

बॉलीवुड के स्टार किड्स (Star Kids) में अगर सबसे पहले दिमाग में किसी का नाम आता है तो वह सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) के बेटे तैमूर अली खान.

तैमूर ने बिल्ली को देख कुछ यूं दिया रिएक्शन, Video देख आप भी कह बैठेंगे So Cute!
करीना कपूर खान अपने बेटे तैमूर के साथ
नई दिल्ली: बॉलीवुड के स्टार किड्स (Star Kids) में अगर सबसे पहले दिमाग में किसी का नाम आता है तो वह सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) के बेटे तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan). वजह सिर्फ इतनी है कि तैमूर के चेहरे की मासूमियत. यही कारण है कि पपराजी भी तैमूर के पीछे ही भागती है. उनके हर एक हरकत को कैमरे में कैप्चर करने के लिए घंटों समय इंतजार करते हैं. फिलहाल तैमूर का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है. तैमूर इस बार अपने क्यूटनेस की वजह से नहीं बल्कि बिल्ली को देखने के बाद जो रिएक्शन आया है, उस वजह से काफी वीडियो इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है. इस वीडियो को फोटो जर्नलिस्ट योगेन शाह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.

रजनीकांत इफेक्ट: रिलीज से पहले ही '2.0' ने कर ली 370 करोड़ की कमाई, ये रहे चौंकाने वाले आंकड़े

वीडियो में देखा गया कि जैसे ही करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) अपने बेटे तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) के साथ स्टूडियो पहुंचती हैं तो वहां पर एक बिल्ली बैठी होती है. जिसे देखने के लिए तैमूर काफी एक्साइटेड हो जाते हैं और बिल्ली की ओर इशारा करने लगते हैं. ऐसे में करीना कपूर ने उन्हें झट से अपने गोद में उठा लिया. इस वीडियो में तैमूर का रिएक्शन काफी क्यूट अंदाज में दिखा. इस वीडियो को इंटरनेट पर बार-बार देखा जा रहा है. इससे पहले भी तैमूर के कई वीडियो और फोटो वायरल हुए हैं, लेकिन यह वीडियो उन सब वीडियो से काफी अलग है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by yogen shah (@yogenshah_s) on


Guru Nanak Jayanti: अमिताभ बच्चन से लेकर करण जौहर तक, बॉलीवुड स्टार्स ने कुछ यूं दी बधाई

वैसे भी डैड सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की सुपरहिट वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स (Sacred Games)' के सीजन 2 की शूटिंग शुरू हो चुकी है. 'सेक्रेड गेम्स' में सैफ अली खान के सरताज सिंह के किरदार को खूब पसंद किया गया है, और फैन्स को इस सीरीज का बहुत ही बेसब्री से इंतजार है. सैफ अली खान और सोहा अली खान हाल ही में 'कॉफी विद करण' में भी आए थे, और इस एपिसोड ने जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की थी. 

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com